Tulsi Ke Upay: घर के मंदिर में इस तरह रखें तुलसी की जड़, होगा लाभ ही लाभ
Tulsi Root Upay सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है इसलिए अन्य देवी-देवताओं की तरह तुलसी की पूजा का भी विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रोजाना तुलसी पूजन से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। ऐसे में आप तुलसी की जड़ से कुछ उपाय करके लक्ष्मी जी की कृपा के पात्र बन सकते हैं।
HIGHLIGHTS
- सनातन धर्म में विशेष महत्व रखता है तुलसी का पौधा।
- रोजाना तुलसी पूजन से घर में बनी रहती है सुख-समृद्धि।
- तुलसी के पत्तों से लेकर उसकी जड़ भी है लाभकारी।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Tulsi Ke Upay in Hindi: धार्मिक दृष्टि से तुलसी का पौधा विशेष महत्व रखता है। तुलसी के पत्तों से लेकर उसकी जड़ तक लाभकारी मानी गई है। ऐसे में यदि आप तुलसी की जड़ से कुछ उपाय करते हैं तो इससे आपको धन लाभ हो सकता है। इतना ही नहीं, तुलसी की जड़ से किए गए उपाय व्यक्ति को धन कई तरह के दोषों से भी मुक्ति दिला सकते हैं।
मिलेगी दोषों से मुक्ति
घर के मंदिर में तुलसी की जड़ रखकर उसकी रोजाना पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को शनि दोष सहित कई तरह के दोषों से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि का भी वास बना रहता है।
धन लाभ के उपाय
यदि आपको पैसों की तंगी बनी हुई है, तो इसके लिए आप तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रख दें और रोजाना इसकी पूजा करें। ऐसा करने से व्यक्ति की आर्थिक समस्याएं दूर होती चली जाती हैं।
नकारात्मक ऊर्जा होगी समाप्त
यदि किसी व्यक्ति के घर में नकारात्मक ऊर्जा व्याप्त हो जाए, तो इसके काफी नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं। इसके मुक्ति पाने के लिए तुलसी की जड़ से बनी हुई माला को मंदिर में रखें। इस उपाय को करने से व्यक्ति को नेगेटिव एनर्जी के बुरे प्रभाव से छुटकारा मिल सकता है।
नहीं होंगे लड़ाई झगड़े
यदि आपके घर में लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी हुई है, तो ऐसे में तुलसी की जड़ को गंगाजल से साफ करके पीले कपड़े में बांध दें। इसके बाद इसे अपने घर के मंदिर में रख दें। ऐसा करने से गृह क्लेश की स्थिति समाप्त होती है और सुख-शांति का माहौल बना रहता है।