नाहन, 23 दिसंबर : सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस ने नशा तस्करी के मामलों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला, पांवटा साहिब पुलिस थाना का है। पुलिस को नाकाबंदी के दौरान गुप्त सूचना मिली कि 62 वर्षीय कर्ण सिंह पुत्र बिशम्बर दास निवासी वार्ड नंबर 10 देवी नगर घर से स्मैक बेचने का अवैध धंधा कर रहा है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घर पर दबिश दी। तलाशी पर कर्ण सिंह के घर से एक पारदर्शी छोटा पॉलीथिन मिला जिसमें 5.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, दूसरे मामले में भी माजरा पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एप्पल फील्ड कंपनी के सामने राज कुमार पुत्र स्व. प्रेम दास निवासी गांव अमरगढ़ पुरुवाला, घर में नशा तस्करी का कारोबार करता है। पुलिस ने मकान की तलाशी ली, इस दौरान पॉलिथीन लिफाफे में रखी 682 ग्राम चुरा पोस्त (भुक्की) बरामद हुई।
उधर, डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।