उत्तर प्रदेश में ईरानी नागरिक को दी गयी दो साल की सज़ा, क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश में ईरानी नागरिक को दी गयी दो साल की सज़ा, क्या है मामला?

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज ज़िले में ईरान के एक नागरिक को दो साल की सज़ा सुनाए जाने का मामला सामने आया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ये शख़्स एक 38 वर्षीय ईरानी नागरिक हैं जिन्हें लगभग एक साल पहले भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ़्तार किया गया था.

इनका नाम हुसैन हमीदिया बताया जा रहा है. इनके ख़िलाफ़ फर्ज़ी कागजों के ज़रिए भारत से नेपाल जाने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है.

यूपी के सहायक ज़िला शासकीय अधिवक्ता संतोष कुमार मिश्रा ने अदालत के इस फ़ैसले की जानकारी दी है.

एडीशनल सेशंस जज़ पवन कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने इनके ख़िलाफ़ 10 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

मिश्रा ने बताया है कि अगर ईरानी नागरिक ये जुर्माना नहीं भरते हैं तो उन्हें एक महीने की अतिरिक्त सज़ा काटनी होगी.