एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए कुल 119 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर विजिट कर सकते हैं। योग्यता और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है। सिलेक्शन के बाद सैलरी 31,000 रुपये से 1,10,000 रुपये तक होगी।
जरूरी तारीख
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में असिस्टेंट पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार 27 दिसंबर से वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर पाएंगे और उम्मीदवारों को 26 जनवरी तक का समय मिलेगा।
कहां करना होगा अप्लाई?
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर विजिट कर सकते हैं।
योग्यता
एएआई भर्ती (AAI Vacancy 2023) की नोटिफिकेशन में दिए हर पद के लिए योग्यता अलग-अलग दी गई है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवा अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन से करने पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।
उम्र
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 30 साल होनी चाहिए। रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1,000 रुपये देने होंगे वहीं रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
योग्यता की तर्ज पर हर पद के लिए सिलेक्शन का प्रोसेस भी अलग-अलग है। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से सिलेक्ट किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन में भर्ती (AAI Recruitment 2023) की डिटेल चेक कर लें।
सैलरी
इन पदों पर सिलेक्ट होने के बाद 31,000 रुपये से 1,10,000 रुपये तक की सैलरी मिलेगी। लेकिन कौन से पद पर कितनी सैलरी मिलेगी, ये जानकारी भी नोटिफिकेशन में ही मिलेगी।