सैहब सोसाइटी वर्करज़ यूनियन के कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम प्रशासन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। यूनियन अध्यक्ष जसवंत सिंह ने कहा कि सैहब मजदूरों व सुपरवाइजरों का आर्थिक व मानसिक शोषण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कमीशन और गारबेज फीस वसूली को लेकर कई सुपरवाइजरों व सैंकड़ों आउटसोर्स कर्मियों का वेतन रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त को तीन महिने पहले मजदूरों द्वारा 32 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया था। जिसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने मांग की है कि सैहब वर्करज़ को नियमित कर्मचारी घोषित किया जाए। उन्हें कानूनी रूप से छुट्टियां दी जाएं। सैहब में आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मियों को सैहब के अंतर्गत लाया जाए व उन्हें समय पर वेतन दिया जाए। सैहब कर्मियों को 4- 9-14 का लाभ दिया जाए।