HIMACHALSTORY Manish Kashyap- आज जेल से रिहा होंगे Youtuber मनीष कश्यप, पटना HC से मिली है जमानत solantoday22/12/2023 Manish Kashyap- आज जेल से रिहा होंगे Youtuber मनीष कश्यप, पटना HC से मिली है जमानत बिहार के बहुचर्चित Youtuber मनीष कश्यप को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पटना HC ने मनीष कश्यप को जमानत दे दी है। Manish Kashyap: बिहार के बहुचर्चित Youtuber मनीष कश्यप को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पटना HC ने मनीष कश्यप को आर्थिक अपराध इकाई के दो मामलों में जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद मनीष शुक्रवार को जेल से बाहर आ सकते हैं। उन पर तमिलनाडु में बिहारी के प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट का कथित वीडियो शेयर का आरोप लगा था। खबर में आगे पढ़ें: Advertisement Youtuber मनीष कश्यप को मिली बड़ी राहत जेल से रिहा होंगे मनीष कश्यप जानें किन-किन मामलों में मनीष को मिली जमानत गलत वीडियो अपलोड करने का आरोप मनीष के खिलाफ इकोनॉमिक ऑफेंस दर्ज किया गया था। दरअसल, 12 मार्च 2023 को हथकड़ी पहने एक व्यक्ति की ट्रेन में यात्रा करते हुए वीडियो अपलोड की गई थी। इसी मामले में मनीष के खिलाफ FIR हुई थी। आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुए इस मामले में सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने का आरोप लगाया गया था। इसी मामले में जस्टिस सुनील कुमार पंवार की सिंगल बेंच ने कुछ शर्तों पर नियमित जमानत दे दी है। मनीष कश्यप के खिलाफ कुल 13 मामले यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ कुल 13 मामले दर्ज हैं। इनमें 11 मामलों में निचली अदालत से मनीष को पहले ही जमानत मिल गई थी। अब पटना HC से दो और मामलों में भी जमानत मिल गई है। पहला पटना में दर्ज इकनॉमिक ऑफेंस केस नंबर 5/23 है। यह हथकड़ी पहने हुए मनीष कश्यप की तस्वीर वायरल होने से जुड़ा हुआ है। कोर्ट ने इस मामले में बुधवार को जमानत दी है। बिहारी मजदूरों की कथित पिटाई का वीडियो दूसरा केस नंबर 6/23 है। यह मामला तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों की कथित तौर पर पिटाई के वीडियो वायरल होने का है। इस मामले में हाईकोर्ट ने करीब एक हफ्ते पहले जमानत दे दी थी। मनीष के वकील आदेश राज सिंह और सौरभ कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट से मिले बेल ऑर्डर को पटना जिला कोर्ट में भेजा गया है। ऐसे में शुक्रवार को मनीश किसी भी समय जेल से बाहर आ सकते हैं। किस मामले में कश्यप पर लगा NSA? तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट और फर्जी वीडियो फैलाने के मामले में एक्शन लिया गया। आरोप के मुताबिक मनीष कश्यप की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें कहा गया कि तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों को कथित तौर पर प्रताड़ित किया गया। इस मामले में बिहार और तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं तमिलनाडु में भी इसको लेकर मामला दर्ज किया गया है। राज्य के सीएम ने बिहारी मजदूरों के साथ कथित मारपीट को पूरी तरह से खारिज कर कहा है कि वायरल हुआ वीडियो फर्जी है। इस मामले में मनीष पर NSA लगाया गया था। Share this:FacebookXLike this:Like Loading... Post navigation ⟵ Uttarakhand Weather: कड़ाके की ठंड से जमने लगा उत्तराखंड, बर्फबारी से सफेद हुआ औली; इन जिलों में बारिश की संभावनाShukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन जरूर करें ये उपाय, बना रहेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद ⟶