जिला मुख्यालय से सटी 4 पंचायतों के 10 गांव में पीलिया फैल गया है। यह पंचायतें सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की है जोकि जिला मुख्यालय से लगती है। स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर के मुताबिक इन 10 गांव में अभी तक 44 लोग डायरिया और पीलिया की चपेट में आए हैं। कोट, सराहकड़, भरनांग ख्याह पंचायतों के 10 गांव बीमारी से प्रभावित हैं और लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर भी अलर्ट हो गया है और मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए टीम फील्ड में भेजी गई है। 26 जून को यहां पर पहला मामला सामने आया था जिसके बाद लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इन दोनों गांव में मरीजों की तादाद अब 44 से अधिक हो गई है। गुरुवार शाम को एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर बीमारी से पीड़ित लोगों की रिपोर्ट अपडेट करेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें फील्ड में लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं ऐसे में देर शाम तक यह आंकड़ा बढ़ सकता है हालांकि राहत की बात यह है कि अधिकतर लोगों का उपचार घर पर ही हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि पीलिया के मामले रिपोर्ट होने के बाद जल शक्ति विभाग हमीरपुर की टीम ने मौके पर जाकर संबंधित क्षेत्र की पेयजल योजनाओं के सैंपल लिए थे जून की रिपोर्ट सही पाई गई है हालांकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग की फिर रिपोर्ट आना बाकी है।
स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की तरफ से लोगों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट ली गई है। साथ ही पेयजल योजनाओं की रिपोर्ट भी ली जा रही है। प्रभावित क्षेत्र में लोगों ने जिन पेयजल स्रोतों का इस्तेमाल किया है उनके पानी के सैंपल लिए गए हैं। यह पानी के सैंपल मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में जांच के लिए भेजे गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार तक इसकी रिपोर्ट आ जाएगी।