वृषभ राशि के जातकों को साल 2024 में कई बड़ी सफलताएं मिल सकती

करियर में उछाल, प्‍यार में उतार-चढ़ाव, वृषभ राशि के लिए 2024 का कौन सा समय सबसे शुभ?

Vrishabha Rashi 2024: वर्ष 2024 के आरंभ में ग्रहों की स्थिति के आधार पर वृषभ राशि अथवा लग्न के लोगों के जीवन पर वर्ष भर व्यापक प्रभाव दिखाई देगा. साल की शुरुआत में ही ग्रहों की स्थिति को देखा जाए तो सूर्य मंगल के साथ भौमादित्य नामक राजयोग का निर्माण करके धनु राशि में विद्यमान रहेंगें. बुध तथा शुक्र योगकारक स्थिति में वृश्चिक राशि में विद्यमान रहेंगे. चंद्रमा सिंह राशि में, बृहस्पति मेष राशि में विद्यमान रहेंगें. शनि अपनी राशि कुंभ में विद्यमान होकर शश नामक पंचमहापुरुष योग का निर्माण करते हुए बड़ा असर डालेंगे. मंगल तथा बृहस्पति का राशि परिवर्तन राजयोग भी प्रभावी रहेगा. ग्यारहवें घर में मीन राशि का राहू एवं पांचवे घर में केतु विद्यमान रहकर व्यापक प्रभाव वृषभ राशि तथा लग्न के लोगों पर डालेंगे. आइए इंदौर के ज्‍योतिषाचार्य पंडित हिमांशु राय चौबे से जानते हैं कि वृषभ राशि के लोगों के लिए नौकरी बदलने, व्‍यापार का विस्‍तार करने, विवाह योग, घर-गाड़ी खरीदने जैसे विशेष काम करने के लिए साल 2024 में शुभ समय कौन से हैं.

प्रेम प्रसंग: यह वर्ष वृषभ राशि के जातकों के प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव के सिलसिलों वाला रहेगा. वर्ष के आरंभ से ही केतु आपके पांचवें घर में रहेगा और केतु एक विच्छेदनकारी ग्रह होने के कारण रिश्तों में बार बार तनाव बढ़ाएगा. आपको प्यार में धोखा भी मिल सकता है, इसलिए सावधान रहें. अगस्त 2024 से अक्टूबर 2024 के बीच का समय प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल रहेगा.

 

करियर, व्यवसाय तथा नौकरी: इस वर्ष आपको करियर में सुखद और आशाजनक परिणामों की प्राप्ति होगी. आपकी राशि से दसवें घर में नवमेश और दशमेश शनि की उपस्थिति आपको मजबूत बनाएगी. नौकरी में आपके द्वारा की गई मेहनत का पूरा लाभ आपको मिलेगा. पद्दोन्नति तथा तनख़्वाह में वृद्धि के भी योग हैं. विशेषकर अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 के मध्य नया व्यापार आरंभ किया जा सकता है. किसी की बातों में आकर अपने किसी भी साथी को उल्टा सीधा बोलने से बचें.

वहीं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है. हालांकि फरवरी 2024 से मार्च 2024 के बीच एवं जून 2024 से जुलाई 2024 के बीच आप शिक्षा के लिए विदेश जाने की स्थिति बन सकती है.

संपत्ति और वाहन: साल 2024 के आरंभ में किसी भी प्रकार का वाहन खरीदने से बचना चाहिए क्योंकि चतुर्थ घर के स्वामी सूर्य का मंगल के साथ अष्टम घर में होना समस्या खड़ी कर सकता है. धैर्य से काम लें. यदि वाहन खरीदना है तो जुलाई 2024 के बाद ले सकते हैं. शनि चतुर्थ घर में होने से आप भूखंड के ऊपर भवन निर्माण कर सकते हैं, सतत प्रयास करने पर आप इसी वर्ष में निर्माण कार्य पूर्ण भी कर लेंगें.

धन और लाभ,संपत्ति: वृषभ राशि के लिए साल 2024 आर्थिक तौर पर मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. वर्ष 2024 की शुरुआत में बृहस्पति बारहवें घर में रहकर धार्मिक और महत्वपूर्ण कार्यों पर खर्चे करवाएंगें और वह आपको यह करने भी पड़ेंगें. हालांकि दूसरी तरफ शनि की दसवें घर से बारहवें घर पर दृष्टि होना और ग्यारहवें घर में राहू की उपस्थिति आपको आर्थिक लाभ देती रहेगी. साथ ही आपको पैतृक संपत्ति या विरासत भी प्राप्त हो सकती है. शेयर बाजार में निवेश करना ज्यादा अनुकूल नहीं नजर नहीं आ रहा है इसलिए इससे बचने की कोशिश करें.

स्वास्थ्य: वर्ष 2024 की शुरुआत स्वास्थ्य के लिए कमजोर रहने की संभावना है. आपकी राशि के स्वामी शुक्र का 18 जनवरी से 12 फरवरी तक अष्टम घर में जाना स्वास्थ्य समस्याओं में वृद्धि करवा सकता है. आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने पर जोर देना चाहिए. इस वर्ष आपको पित्त प्रकृति की समस्याएं अधिक परेशान कर सकती हैं इसलिए ठंडी गर्म की तासीर का ध्यान रखते हुए सही भोजन करें और सुपाच्य भोजन करें. इससे स्वास्थ्य में लाभ होगा. वर्ष के अंतिम महीने स्वास्थ्य को मजबूत बनाएंगे.

उपाय: शनिवार के दिन चींटियों को आटा दें और गरीबों को भोजन कराएं.