अतिक्रमण हटाने को लेकर दसवें दिन भी जारी रही प्रशासनिक अधिकारियों की मुकीम, कोटला नाला चौक से कोटला नाला तक हटाए अवैध कब्जे

बढ़ती अतिक्रमण की समस्या पर लगाम लगाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की मुहिम दिन प्रतिदिन जोर पकड़ने लगी है आज दसवें दिन भी प्रशासनिक अधिकारियों की यह मुकीम जारी रही और एसडीएम सोलन  की अध्यक्षता में आज भी अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाही अमल में लाई गई। आज प्रशासन का पीला पंजा तो नहीं चला , पर व्यापारियों को एक दिन के नोटिस दिया गया कि वह स्वयं ही अवैध कब्जों को छोड़ दें।

आगामी दिनों में भी यह मुहिम अभी चलती रहेगी और पूरे शहर के बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा ताकि शहर की सुंदरता भी बरकरार रहे और राहगीरों को भी चलने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

आज यह मुहिम दसवें दिन में प्रवेश कर चुकी है और अभी  ओल्ड डीसी ऑफिस से कोटला नाला तक प्रशासन अतिक्रमण हटाने की मुहिम में कामयाब भी होता नजर आ रहा है । एसडीएम सोलन का कहना है कि अभी आगामी दिनों में भी यह मुहिम जारी रहेगी और पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा।