इंसानियत को सलाम! ठेला खींचते हुए हिम्मत हार गया था बुजुर्ग, ऑटो वाले ने सहारा देकर दिल जीत लिया

Indiatimes

आज के दौर में गरीब होना किसी अभिशाप से कम नहीं है. दो जून की रोटी के लिए गरीब इंसान संघर्ष को शब्दों में बयान करना आसान नहीं है. बावजूद इसके अगर कोई शख्स इन गरीब और मजदूर लोगों के लिए इंसानियत दिखाता है, तो वह लोगों के लिए मिसाल बन जाता है. ऐसे लोगों की वजह से ही दुनिया आज भी खूबसूरत बनी हुई है.

इंसानियत की एक ऐसी ही वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसमें एक बुजुर्ग जब ठेला खींचते हुए थक हार जाता है तो एक टैक्सी वाला उस बुजुर्ग को सहारा देकर लोगों का दिल जीत लेता है. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. उस शख्स की दरियादिली को देखकर लोग कह रहे कि इंसानियत अभी भी जिंदा है.

देखिए इंसानियत वाली वीडियो

 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स ठेले पर सामान लादकर ले जा रहा है. जो उसकी क्षमता से अधिक है. वह धीरे-धीरे से खींचते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है. उसकी हिम्मत जवाब दे गई है, लेकिन दो वक़्त की रोटी के लिए वह बस ठेला खींचे जा रहा है. तभी एक ऑटो वाला पीछे से आता है. उसे उस ठेले वाला पर दया आती है और वह ऑटो के अगले हिस्से की मदद से ठेले को सहारा देता है. ऑटो वाले का सहारा पाकर बुजुर्ग ठेले वाले का काम आसान हो जाता है और उसके ठेले को रफ्तार मिल जाती है.

दरियादिली और इंसानियत की इसी अद्भुत संगम को देखकर लोगों का दिल बाग बाग हो गया है. लोग इस वायरल वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है “दया और मानवता सबसे ऊपर.”

इसके अलावा वीडियो पर लिखा है कि ‘मदद करने के लिए धनी होना जरूरी नहीं है मदद करने का इरादा होना चाहिए.’ इस वीडियो को अब तक 2 लाख 14 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं कई यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा “ओह कितना सुंदर, ऑटो रिक्शा वाला सुनहरे दिल वाला है.”