शहर से आवारा पशु उठाने की मुहिम शुरू, पिछले महीने भी पशुपालन विभाग में 50 पशुओं को भेजा गोसदन

सोलन शहर में आवारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन सड़कों पर बढ़ती जा रही है इन आवारा पशुओं से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ता है और आए दिन यह आवारा पशु सड़कों गलियों पर घूमते नजर आते हैं जिसके चलते पशुपालन विभाग ने अब फिर से शहर में आवारा पशुओं को उठाने की मुहिम शुरू कर दी है इस मुहिम के तहत पिछले महीने भी 50 पशुओं को गौशाला भेजा गया

यह जानकारी पशुपालन विभाग शोध के उपनिदेशक डॉक्टर अशोक सैनी ने मीडिया को दी उनका कहना है कि जिला सोलन में कुल 32 गौसदन है और 5235 की कैपेसिटी उन गोसदनों की है जिसमें अभी तक 4772 पशु रखे गए हैं। और जिन पशुओं को गौशाला में 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया है उन्हें ₹700 महीना भी दिया जाता है।

अशोक सैनी का कहना है कि इसी के चलते पिछले महीने 31 लाख 61900 की अनुदान राशि 31 गो सदनों को दी गई है और इस तरह की राशि देने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पालतू पशु सड़कों पर ना घूमें। विभाग भी समय-समय पर इन पशुओं को सड़कों से उठाकर गौशाला भेज रहा है जिसमें स्थानीय निकाय भी पशुपालन विभाग की मदद में जुटी है।