2001 में रिलीज हुई गदर फिल्म का गाना ‘उड़ जा काले कावां’ आज भी लोगों को पुराने दिनों की याद दिला जाता है. इस गीत को आज के समय में भी खूब सुना जाता है. ‘गदर 2’ के ‘उड़ जा काले कावां-2’ रिलीज के बाद अब एक बार फिर से पुराने दिनों की याद ताजा हो गई है. इस गीत ने रिलीज होने के कुछ घंटों में ही कमाल कर दिया है.
रिलीज हो गया Udd Ja Kaale Kaava 2 गीत
बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) एक बार फिर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) से सिनेमा प्रेमियों को लुभाने आ रहे हैं. ‘गदर 2’ के 11 अगस्त को रिलीज होने से पहले मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘उड़ जा काले कावा’ (Udd Ja Kaale Kaava) रिलीज कर दिया है. फिल्म ‘गदर 2’ का पहला गाना रिलीज होते ही फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. गाने ‘उड़ जा काले कावा’ में सनी देओल यानी तारा सिंह और अमीषा पटेल यानी सकीना की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है.
2 घंटे में मिले 1.2 मिलियन व्यूज
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का पहला गाना ‘उड़ जा काले कावा’ रिलीज होते ही लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल होने लगा है. गाने ‘उड़ जा काले कावा’ को देखकर फैंस की फिल्म ‘गदर’ की यादें ताजा हो गईं. तभी तो इस गाने के रिलीज होने के 2 घंटे बाद ही इसे यूट्यूब पर 1.2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. फैंस बस अब फिल्म ‘गदर 2’ के सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ‘गदर 2’ का टीजर रिलीज किया जा चुका है.
इस गीत पर फैंस अपना प्यार बरसा रहे हैं. लोगों ने इस गीत की सराहना करते हुए कहा कि इसे पिछली बार की तरह ही खूबसूरत अंदाज में गाया गया है. लोगों ने इस बात के लिए मेकर्स को शुक्रिया भी कहा कि इस गाने के नए अवतार से पुराने वाले गाने को बर्बाद नहीं किया गया.
आप भी देखिए गाने पर लोगों की प्रतिक्रिया
“इतने सालों के बाद भी एक उत्कृष्ट कृति 🙏🏻🙏🏻 उदित नारायण जी को धन्यवाद”
“जिस तरह से उन्होंने मूल गीत को खराब किए बिना इसे दोबारा बनाया, वह मुझे पसंद आया…इस शानदार गीत के लिए ऐसे क्रिएटिव को सलाम.”
“केवल 90’s के बच्चे ही सनी पाजी को इस भूमिका में देखने की भावना को समझ सकते हैं.”
“इतनी खूबसूरती से बनाई गई 😍 उनकी केमिस्ट्री देखकर बहुत अच्छा लगा.. 22 साल बाद भी वही भावनाएं हैं ❤️ सकीना के रूप में अमीषा बहुत पाक और खूबसूरत लग रही हैं.. उन्हें बॉलीवुड में वापस देखकर खुशी हो रही है, वह भी गदर 2 के साथ.. उम्मीद है कि और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा इसके बाद उन्हें..मलेशिया की ओर से पूरी टीम को शुभकामनाएं.”
22 वर्षों के बाद भी एक उत्कृष्ट कृति! गदर 2 ज़ी म्यूजिक
अनजान लोगों के लिए, गदर 2 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पहली कहानी खत्म हुई थी.
फिल्म के आधिकारिक सारांश में लिखा है, “1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेट, तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को वापस लाने के लिए पाकिस्तान लौटता है.”
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘गदर’ साल 2001 में आई थी और अब साल 2023 में 22 साल बाद फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज होने जा रही है. फिल्म ‘गदर’ में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा नजर आए थे. अब एक बार फिर अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ में भी सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे. बता दें गदर 2 उसी दिन रिलीज़ हो रही है जिस दिन अक्षय कुमार की OMG2 और रणबीर कपूर स्टारर एनिमल रिलीज़ हो रही है.