धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत ही भाजपा के आक्रामक रवैया के साथ हुई है। सत्र शुरू होने से पहले ही भाजपा नेताओं ने सदन के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार को 10 गारंटियों की याद दिलाई। इस दौरान भाजपा विधायकों ने गारंटियों का जिक्र करते हुए पोस्टर गले में टांग कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह प्रदर्शन प्रदेश की कांग्रेस सरकार को याद दिलाने के लिए है कि उन्होंने जनता से वादे किए थे और सत्ता में आए। लेकिन एक साल का समय हो गया, अभी तक प्रदेश सरकार ने अपनी गारंटियां पूरी नहीं की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस नेता नेता प्रियंका गांधी वाड्रा प्रभारी राजीव शुक्ला सभी कांग्रेस नेता पहली कैबिनेट में गारंटियां पूरी करने का दावा करते रहे, लेकिन अब गारंटियों को 5 साल में पूरा करने का बहाना लगा रहे हैं।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस पर तंज कसा और कि देश भर ने देख लिया है की गारंटी का क्या हश्र होता है। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की हर हर के बहाने प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कि देश ने देख लिया है कि कांग्रेस की गारंटियों का क्या हश्र होता है। उन्होंने कहा कि देश में केवल एक ही गारंटी मान्य है, गारंटियां को पूरा करने की गारंटी और वह है नरेंद्र मोदी की गारंटी।