राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला जुन्गा ने अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को बड़े धूमधाम से मनाया। समारोह में शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले करीब दो सौ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने की, जबकि प्रधानाचार्य सुमन चंदेल बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही। अध्यक्ष और प्रधानाचार्य के साथ मिलकर बच्चों को पुरस्कार बांटे।
इस मौके पर अब्दुल कलाम हाउस को ऑलराउंड बेस्ट के खिताब से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान छठी से 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें छठी कक्षा की नंदिनी ठाकुर, आरूष और कनिका, सातवी कक्षा के दिव्यांश, वैष्णवी, यर्थात शर्मा, आठवी कक्षा की श्रुति सूद, सिमरन, और अवंतिका, नवीं कक्षा की खुशबु ठाकुर, कनिका और कनक मेहता, 10वीं कक्षा की स्मृति, कशिश और निहारिका, 11वीं कक्षा की महक, साक्षी, कशिश, और 12वीं कक्षा के आयुष, साक्षी और पलक को पुरस्कृत किया गया ।
इसी प्रकार नेशनल स्तर की खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले शिवम, साहिल और रोहित को, राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं भारती, स्मृति, कशिश, वैष्णवी, माही, राधिका, आरती, कशिश और मुस्कार तथा जिला स्तर पर भाग लेने वाली छात्रा गुंजन, किरण, चाहल, तनवी, चंचल को पुरस्कृत किया गया।
वही, छात्र वर्ग में प्रशांत, मुकुल, अभिषेक, हिमांशु, अखिल, निशांत, अंकुश, अशुंमन, सारांश, ध्रुव, अनीश, हरि और अनुज, राज्य स्तर की खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले निखिल, प्रांजल, सिद्धार्थ, आर्यन, कपिल, अजय कुमार, कर्ण, अनुज और आंशुल को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक अपने बच्चों को पुरस्कृत होते देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए। इस मौके पर स्कूल के प्रवक्ता जीत राम, रामलाल लोधटा, राकेश शर्मा सहित सभी शिक्षक, गैर शिक्षक और भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।