Titanic का मलबा देखने गई पनडुब्बी के टुकड़े समंदर से निकाले गए, मानव अवशेष मिलने की भी आशंका

टाइटैनिक जहाज़ का मलबा देखने गई पनडुब्बी टाइटन सबमरीन का मलबा बीते बुधवार को निकाला गया. टाइटन सबमरीन के टुकड़ों को कनाडा के न्यूफ़ाउंडलैंड (Newfoundland, Canada) पर लाया गया. US कोस्ट गार्ड का दावा है कि टाइटन सबमर्सिबल के मलबे में इंसानों के अवशेष भी पाए गए हैं.

टाइटन का मलबा निकाला गया

Titan submersible wreckage found presumed human remains foundAP

18 जून को टाइटैनिक जहाज़ का मलबा देखने के लिए OceanGate कंपनी की पनडुब्बी टाइटन ने गोता लगाया था. इस पनडुब्बी में OceanGate के CEO समेत पांच लोग सवार थे. बीते बुधवार को एक रिपोर्ट जारी करते हुए US कोस्ट गार्ड ने कहा कि सबमर्सिबल टाइटन में इंसानों के भी अवशेष हो सकते हैं. उत्तरी एटलांटिक से मलबे को अमेरिका के एक पोर्ट में भेजा जाएगा जहां मेडिकल प्रोफ़ेशनल्स इसकी फ़ोर्मल जांच करेंगे.

दुर्घटना की वजह पता करने में मिलेगी मदद

मैरिन बोर्ड ऑफ इन्वेस्टिगेशन के चेयर कैप्टन Jason Neubauer ने कहा, ‘इस ट्रैजडी की वजह पता करने में सबूतों से मदद मिलेगी. टाइटन दुर्घटना की वजह पता करने का काम चल रहा है. इस जांच से भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी.’

मलबे में क्या-क्या दिखा?

Titan submersible wreckage found presumed human remains foundThe Guardian

बीते बुधवार को कनाडा के पोर्ट पर टाइटन से मिलते-जुलते मेटल के बड़े-बड़े टुकड़े देखने को मिले. कनाडा के जहाज़ होराइज़न आर्कटिक (Horizon Arctic) से ये टुकड़े सैंट जॉन पोर्ट (St John’s Port) पहुंचे.

होराइज़न आर्कटिक ने रिमोटली ऑपरेटेड व्हेइकल (Remotely Operated Vehicle or ROV) की मदद से टाइटैनिक के मलबे के पास ही खोज शुरू की. Pelagic Research Services कंपनी के ROV का इस्तेमाल किया गया था. बीते बुधवार को कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि उन्होंने ऑफ़शोर खोजबीन पूरी कर ली है.

टाइटन में 19 साल के लड़के समेत 5 लोगों की मौत

Trolls Leave Reviews For Titanic Sub ControllerTwitter

लगभग एक हफ़्ते पहले ये घोषणा कर दी गई थी कि टाइटन में सवार सभी पांचों लोगों की मौत हो गई है. टाइटैनिक का मलबा देखने गए लोग ‘इमप्लोज़न’ से मारे गए. समुद्री तल से 2 मील नीचे टाइटन, टाइटैनिक के पास गोता लगाने की कोशिश में था.

टाइटन में इंग्लैंड, पाकिस्तान, फ़्रांस और अमेरिका के नागरिक सवार थे. OceanGate के CEO और पायलट Stockton Rush, पाकिस्तान के शहज़ादा दाऊद और उनके 19 साल के बेटे सुलेमान, ब्रिटेन के Hamish Harding और France के टाइटैनिक एक्सपर्ट Paul-Henri Nargeolet की इस हादसे में मौत हो गई.

वुड्स होल ओशियानोग्राफ़िक इंस्टीट्यूशन के कार्ल हार्ट्सफ़ील्ड ने कहा कि हर डीप सी व्हेइकल डेटा रिकॉर्ड करती है. टाइटन में भी इलेक्ट्रॉनिक डेटा हो सकता है. इससे भी जांच में मदद मिलेगी.

The Guardian की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विस्टेड केबल्स समेत अन्य चीज़ें भी समुंदर से मिली. 18 जून को 22 फ़ीट लंबे टाइटन ने सफ़र शुरू किया था. 45 मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया.

बता दें टाइटन सबमर्सिबल अमेरिकी कंपनी OceanGate ने बनाई थी. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को लंबे समय से इस पनडुब्बी के डिज़ाइन और सेफ़्टी रिकॉर्ड्स को लेकर संशय था. टाइटन का मलबा टाइटैनिक के मलबे के पास ही मिला.