अपडेटेड दिसम्बर 17th, 2023 को 14:11 IST
दिल्ली मेट्रो से आई बुरी खबर, साड़ी फंसने से कई मीटर तक घसीटी जाने वाली महिला की मौत
Delhi Metro Accident दिल्ली मेट्रो में साड़ी फंसने से हादसा, 2 दिन बाद महिला की हुई मौत
Delhi Metro Accident Women Dies: दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आयी 35 वर्षीय महिला की शनिवार को सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। अधिकारी के मुताबिक गुरुवार (14 दिसंबर) को महिला की साड़ी मेट्रो के दरवाजों में फंस गई और दरवाजों के सेंसर ने काम नहीं किया जिसकी वजह से वो महिला घसीटती हुई काफी दूर तक चली गई। इसके बाद महिला को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- दिल्ली मेट्रो हादसे में महिला की मौत
- 35 वर्षीय महिला की मेट्रो में फंसी थी साड़ी
- नागलोई से मोहन नगर जा रही थी महिला
जानकारी के मुताबिक गुरुवार (14 दिसंबर ) को रीना नामकी 35 वर्षीय महिला अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ नागलोई से मोहन नगर के लिए मेट्रो से जा रही थी। महिला जैसे ही मेट्रो में चढ़ने वाली थी उसकी साड़ी मेट्रो के गेट में फंस गई और वो घसीटती हुई काफी दूर तक चली गई। इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। ट्रैक पर गिरने की वजह से महिला के सिर में गंभीर चोट आई जिसकी वजह से इलाज के दौरान महिला की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई।
इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत
दिल्ली पुलिस के ने बताया कि इस हादसे को लेकर दिल्ली पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। दिल्ली मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनुज दयाल ने बताया, ‘बृहस्पतिवार को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर यह घटना हुई। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि एक महिला यात्री के कपड़े ट्रेन में फंस गए, जिससे वह घायल हो गई और बाद में शनिवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई।’
महिला के पति की 7 साल पहले हो चुकी थी मौत
अनुज दयाल ने बताया कि मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त इस घटना की जांच करेंगे। महिला के एक रिश्तेदार विक्की ने बताया कि हादसे के समय वह पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई से मोहन नगर जा रही थी। विक्की ने बताया कि रीना के पति की करीब सात साल पहले मौत हो गई थी और उसके परिवार में दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है। दिल्ली मेट्रो ने भी इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि कमिश्नर मेट्रो रेलवे सेफ्टी (CMRS) मामले की जांच कर रहे है।