दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में रिंकू सिंह के डेब्यू की हो रही थी उम्मीद, लेकिन मौका मिला इस खिलाड़ी को

टी20 सीरीज के बाद अब साउथ अफ्रीका और भारत एक दूसरे से वनडे में भिड़ रहे हैं। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानी 17 दिसंबर को खेला जा रहा है।

जोहानिसबर्ग: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका का दौरा कर रही है। जहां टी20 के बाद अब दोनों देश वनडे में एक दूसरे से लोहा लेने जा रहे हैं। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज का पहला वनडे मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में पहले वनडे में युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन को भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला है। आखिर कौन है यह खिलाड़ी आइये इनके बारे में जानते हैं।

कौन हैं भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन?

22 साल के साई सुदर्शन ने लाइमलाइट में आईपीएल 2022 से आए थे। उनको ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2022 में ही 5 मैचों में 142 रन बनाकर साई ने बता दिया था कि वह किस शैली के खिलाड़ी हैं। इसके बाद आईपीएल 2023 में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया।

सूर्यकुमार और कुलदीप के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, भारत ने 106 रन से जीता मुकाबला

साई ने 2023 में खेले गए 8 आईपीएल मैचों में 51 की औसत से 362 रन ठोके और 3 अर्धशतक जड़े। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 96 रन की गजब पारी खेली थी। साई सुदर्शन ने इसी साल इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ दमदार शतक भी जमाया था। वहीं 2023 टीएनपीएल के वह सबसे महंगे खिलाड़ी भी रहे थे।

कमाल का रहा है साई का डॉमेस्टिक करियर

साई सुदर्शन ने डॉमेस्टक क्रिकेट में कुल 25 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 60 की शानदार औसत से 1269 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 6 शतक देखने को मिले हैं। इसके अलावा बात करें उनके परिवार की तो, साई सुदर्शन एक स्पोर्ट्स फैमिली से ही बिलॉन्ग करते हैं। उनकी मां वॉलीबॉल की खिलाड़ी रह चुकी हैं जबकि पिता एथलीट थे।