हिमाचल में अनोखी पैराग्लाइडिंग, शख्स ने स्कूटी सहित आसमान में भरी उड़ान

पैराग्लाइडिंग (paragliding) के बारे में सोचकर ही आपके रोंगटे खड़े हो जाते है। इसके लिए दक्षता के साथ-साथ अदम्य साहस की भी जरूरत होती है। यदि हम आपसे पूछे कि क्या आपने कभी किसी शख्स को हवा में स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग करते हुए देखा है शायद आप न ही कहेंगे।

नए नए रिकॉर्ड (record) बनाने की होड़ में कई बार लोग ऐसे कारनामें कर दिखाते हैं, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिलासपुर जिला के बंदलाधार से भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी (electric scooter) के साथ पैराग्लाइडिंग की। पैराग्लाइडिंग का यह खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है

दरअसल पंजाब के पायलट हर्ष ने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी के साथ उड़ान भरी और सफलतापूरवक लेंडिंग (successful lending) भी की। इसके पायलट ने पहले स्कूटी की बैटरी निकाल दी गई थी, ताकि भार हल्का हो सके। इस दौरान यह दृश्य देखने के लिए काफी लोग एकत्रित हो गए।  लोग भी पायलट हर्ष के इस हैरतअंगेज कारनामे को देखकर दंग रह गए। साथ ही तालियां बजाकर पायलट का हौंसला भी बढ़ाया।