सुनील लहरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्‍योता नहीं मिलने से नाराज, अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया होंगे शामिल

सुनील लहरी, जिन्होंने रामानंद सागर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाया था और पॉप्लुयैरिटी हासिल की थी। उन्हें राम मंदिर उद्घाटन समारोह का न्योता नहीं मिला है। इस बारे में खुद एक्टर ने बताया है। कहा कि शायद आयोजकों को लक्ष्मण का किरदार जरूरी नहीं लगा। क्योंकि अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को निमंत्रण दिया गया है।

हाइलाइट्स

  • एक्टर सुनील लहरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें राम मंदिर उद्घाटन का न्योता नहीं मिला है
  • सुनील लहरी के अलावा अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को 22 जनवरी का निमंत्रण दिया गया है
  • सुनील लहरी ने रामानंद सागर के शो ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाकर प्रसिद्धि हासिल की थी
sunil lahri

सुनील लहरी को नहीं मिला न्योता।
रामानंद सागर के पॉप्युलर शो ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता नहीं मिला। जबकि ‘रामायण’ में राम और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को खासतौर पर बुलाया गया है। ऐसे में सुनील लहरी को धक्का लगा कि आखिर उन्हें इन्विटेशन क्यों नहीं आया।

 

‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में सुनील लहरी ने बताया कि उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण नहीं मिला है। लेकिन यह भी कहा कि इससे उन्हें कोई निराशा नहीं हुई। एक्टर ने कहा कि अगर किसी ने कोई समारोह आयोजित किया है तो वो हर बार बुलाए, ये जरूरी नहीं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इतिहास में दर्ज होने वाले एक पल का हिस्सा बनने का मौका अगर उन्हें मिलता, तो अच्छा लगता।

सुनील लहरी ने दिया तर्क

22 जनवरी 2024 को होने वाले कार्यक्रम से सुनील लहरी को बाहर रखने के बारे में भी एक्टर ने बात की। उन्होंने कहा कि आयोजकों को शायद नहीं लगा होगा कि उनका लक्ष्मण का किरदार इतना महत्वपूर्ण था कि उन्हें आमंत्रित किया जाए, या शायद वो उन्हें व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं करते। सुनील इस बात से भी हैरान हैं कि शो रामायण के क्रू में से किसी को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित नहीं किया गया।

‘लक्ष्मण’ बनने पर बोले थे सुनील लहरी

IANS को दिए पुराने इंटरव्यू में सुनील ने लक्ष्मण की भूमिका निभाने का अपना अनुभव साझा किया था। उन्होंने कहा, ‘जब मैं रामायण की शूटिंग कर रहा था, तो मेरे पास लक्ष्मण के किरदार के लिए पहले से कोई रेफ्रेंस नहीं था और जो कुछ भी मैं करने में कामयाब रहा हूं, वह सागर साब (रामानंद सागर) के मार्गदर्शन के कारण है। इसका श्रेय उन्हें और टेलीविजन धारावाहिक के लेखकों को जाता है।