IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले बड़े-बड़े खिलाड़ियों को लेकर खूब चर्चा हो रही है। लेकिन युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में कम बात हो रही है। ऐसे ही एक नाम 19 साल के पेस बॉलिंग ऑलराउंडर मानवंत कुमार का है, जिनके लिए नीलामी में मारामारी हो सकती है।
पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं मानवंत
भारतीय क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी की हमेशा मांग रही है जो बैटिंग के साथ पेस बॉलिंग भी करता हो। मानवंत कुमार ऐसे ही खिलाड़ी हैं। उनकी लंबाई 6 फीट से ज्यादा है और इसी वजह से अच्छी उछाल भी मिलती है। इसके साथ ही निचले क्रम में आकर वह हार्ड हिटिंग भी कर सकते हैं। कर्नाटक के महाराज ट्रॉफी के डेथ ओवर में उन्होंने 10 ओवर में 11 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.3 की रही। वहीं मिडिल ओवर में 17 ओवर में 119 रन देकर 11 विकेट लिए थे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
तीन टीमों ने ट्रायल के लिए बुलाया
रिपोर्ट्स की मानें तो मानवंत कुमार को आईपीएल नीलामी से पहले तीन टीमों ने ट्रायल के लिए बुलाया था। इसमें डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स शामिल है। मुंबई वैसे भी गुमनाम खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदने के लिए जानी जाती है। हार्दिक पंड्या से लेकर जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल इसके उदाहरण रहे हैं। ऐसे में नीलामी के दौरान मानवंत कुमार को खरीदने लिए होड़ दिख सकती है।
फाइनल में डिफेंड किए 12 रन
महाराज ट्रॉफी के फाइनल में मानवंत कुमार की हुबली टाइगर्स चैंपियन बनी थी। मनीष पांडे की कप्तानी वाली इस टीम को मैच के आखिरी ओवर में मैसूर वॉरियर्स के खिलाफ 12 रन डिफेंड करने थे। कप्तान ने मानवंत कुमार को गेंद दी। उन्होंने सिर्फ तीन रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया और अपनी टीम को चैंपियन बनाया।