शिमला में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, सड़कों को चौड़ा करेगी सरकार

शहर में बढ़ती जाम की समस्या को खत्म करने के लिए सरकार रणनीति बनाने में जुट गई है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वीरवार को  अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के सर्कुलर रोड़ का निरीक्षण किया। कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सरकार ने इसके लिए एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया, जो पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी।

प्लान के निर्देश देते मंत्री विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला प्रशासनिक और पॉलिटिकल पर्यटन शहर है। शहर में ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसे कम करने के लिए सरकार प्लान बना रही है। सर्कुलर रोड़ को जहां-जहां से चौड़ा करने की जरूरत है। वहां से सड़क को चौड़ा किया जाएगा।

इसके लिए जमीन को एक्वायर करने की भी जरूरत होगी तो वह भी किया जाएगा। इसके अलावा पेंडिंग पार्किंग के निर्माण में भी तेजी लाई जाएगी। वर्ल्ड बैंक के सहयोग से शिमला में रोपवे का निर्माण भी होना है, जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।