सराहां के रिटायर्ड शिक्षक को OPS का लाभ, 6 हजार से बढ़कर मिलने लगे 35 हजार

 हिमाचल में ओल्ड पेंशन योजना लागू होने के बाद अब रिटायर कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो चुका है। शिक्षा विभाग से रिटायर शिक्षक गोविंद शर्मा को पुरानी पेंशन मिलेगी। बाकायदा आधिकारिक तौर पर उन्हें कागजात जारी किए गए हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन गोविन्द शर्मा सिरमौर जिले के पहले ऐसे कर्मचारी हो सकते हैं जिन्हें एनपीएस से ओपीएस का लाभ मिला हो।

गोविंद शर्मा शिक्षा विभाग से 31 जुलाई 2023 को रिटायर हुए थे। इसके बाद उन्हें क़रीब 6 हज़ार न्यू पेंशन योजना के तहत मिलने वाली थी। लेकिन ओपीएस लागू होने के बाद अब उन्हें 35 हजार बैसिक पेंशन का लाभ मिलेगा। गोविंद शर्मा सिरमौर ज़िला के शिक्षा खंड सराहां में बतौर एचटी तैनात थे।

पूर्व में भारतीय सेना और उसके बाद शिक्षा विभाग में सेवाएं देने वाले गोविंद शर्मा ने ओपीएस मिलने पर प्रदेश सरकार का आभार जताया है। इसके साथ ही उन्होंने तमाम कर्मचारी संगठनों का भी धन्यवाद किया है, जिन्होंने ओपीएस की लड़ाई के लिए संघर्ष किया था।

ओपीएस की मांग के लिए हो रहे आंदोलन में भी गोविंद शर्मा की सक्रिय भूमिका रही है। इस आंदोलन को खण्ड स्तर पर मजबूती देने का काम गोविंद शर्मा ने किया था। इस दौरान वो पीटीएफ सराहा की कमान संभाले हुए थे। पूर्व में भारतीय सैनिक व उसके बाद शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं देने वाले गोविंद शर्मा ने ओपीएस मिलने पर प्रदेश सरकार का आभार जताया है।

साथ ही उन्होंने तमाम कर्मचारी संगठनों का भी धन्यवाद किया है, जिन्होंने ओपीएस की लड़ाई के लिए संघर्ष किया था। गोविंद शर्मा ने कहा कि जिला सिरमौर के किसी भी कर्मचारी विशेषकर शिक्षा विभाग में यदि एनपीएस से ओपीएस में आने में कागजी तौर पर या कोई अन्य सुझाव चाहते हैं तो वो उनकी पूरी सहायता करेंगे।