युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह टीम इंडिया के नए फ़िनिशर के रूप में उभर रहे हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरा टी-20 मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दुनिया को संदेश दे दिया कि वे सिर्फ IPL में अपने 5 छक्कों वाले ओवर के लिए हमेशा याद नहीं किये जाना चाहते हैं. वे आख़िरी गेंद तक टीम इंडिया की उम्मीद बनना चाहते हैं.
टीम इंडिया के लिए नए फ़िनिशर हैं रिंकू सिंह
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरा टी-20 इंटनरेशनल मुकाबला में रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 68 रन नाबाद बनाए. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 19वें ओवर में एडम मार्करम की एक गेंद पर कुछ ऐसा किया कि वो सोशल मीडिया पर छा गए.
रिंकू की शीशा तोड़ बैटिंग का वीडियो वायरल है
दरअसल रिंकू के बल्ले से एक ऐसा छक्का निकला जो सीधे मीडिया बॉक्स के शीशे पर जाकर लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. बता दें, रिंकू जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे, तो भारतीय टीम 55 के स्कोर पर अपने तीन बड़े विकेट गंवाकर मुश्किल में थी.
महज 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पहले टीम इंडिया की पारी को बखूबी अंदाज में संभाला और चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़े और आखिर तक खड़े रहे. रिंकू ने महज 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रिंकू के बल्ले से निकला यह पहला अर्धशतक भी है.
क्रिकेट के दिग्गजों को रिंकू सिंह ने किया इम्प्रेस
रिंकू सिंह की इनिंग पर पूर्व क्रिकेटर समेत सोशल मीडिया यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा- रिंकू सिंह का पहला अर्धशतक. अभी बहुत आएंगे… इस खिलाड़ी के लिए शानदार कहानी जारी. वहीं, आकाश चोपड़ा ने लिखा- रिंकू सिंह का इम्प्रेस करना जारी है. इनफील्ड को क्लीयर कर रहे हैं, खाली जगह ढूढ़ रहे हैं.
रिंकू की पारी ने दिल जीता और साउथ अफ्रीका ने मैच
सेंट जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 19.3 ओवर तक 7 विकेट खोकर 180 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश के कारण टीम इंडिया आगे नहीं खेल पाई. बाद में DLS नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 152 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने 13.5 ओवर में हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई ली है.