मामूली झड़प के बाद उद्योगपति ने कामगार को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसमें उद्योग के मालिक ने अपने ही उद्योग में काम करने वाले एक कामगार  को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान हरिनंदन (40) उर्फ भूरा निवासी जिला बेतिया बिहार के तौर पर हुई है। जबकि आरोपी उद्योगपति की संत प्रकाश (48) पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी टाहलीवाल के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने इस संबंध में उद्योग मालिक को गिरफ्तार कर आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर, डीएसपी हरोली मोहन रावत ने भी दलबल के साथ मौके का मुआयना किया। फिलहाल जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। एसपी ने बताया कि उद्योग के मालिक संत प्रकाश और कामगार हरिनंदन के बीच सोम और मंगलवार की मध्य रात्रि किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जिसके चलते उद्योगपति ने कामगार पर गोली चला दी।

घटना के तुरंत बाद घायल कामगार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद लाश को ठिकाने लगाने का भी प्रयास किया गया। वहीं पुलिस ने पंजाब के नंगल के नजदीक फ्लाईओवर के नीचे से एक गाड़ी में रखी हरिनंदन उर्फ भूरा की लाश बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।