Animal 1 दिसंबर 2023 को रिलीज़ हुई. रिलीज़ के एक हफ़्ते में ही फ़िल्म ने 400 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है. एक तबका तो फ़िल्म की तारीफ़ें कर रहा है, बड़े-बड़े स्टार्स और फ़िल्ममेकर्स संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर कपूर की एक्टिंग की तारीफ़ कर रहे हैं. वहीं एक तबका फ़िल्म की बुराई करते नहीं थक रहा. फ़िल्म के सीन्स से लेकर फ़िल्म में औरतों को ‘कैसे दिखाया गया है’ इस पर बहस हो रही हैं.
फ़िल्म में तृप्ति डिमरी भी हैं और उन्होंने रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन्स दिए हैं. तृप्ति डिमरी के सीन्स लीक होने के बाद से ही वो ट्रोल्स का निशाना बन चुकी हैं. अब Qala एक्ट्रेस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
तृप्ति डिमरी क्यों ट्रोल हो रही हैं?
Bulbul, Qala जैसी फ़िल्में कर चुकीं तृप्ति डिमरी ने एनिमल जैसी फ़िल्म क्यों की, कुछ फ़ैन्स ये सवाल कर रहे हैं. साथ ही उनके रोल, रणबीर कपूर के साथ दिए इंटीमेट सीन्स पर भी आलोचना की जा रही है. फ़िल्म में एक सीन में रणबीर कपूर तृप्ति डिमरी को अपने जूते चाटने को कहता है! दर्शकों को इस रिग्रेसीव सीन से भी आपत्ति है. कुछ लोगों की राय है कि डिमरी को ये फ़िल्म साइन करना ही नहीं चाहिए था.
तृप्ति डिमरी ने क्या कहा?
तृप्ति डिमरी ने बताया कि संदीप रेड्डी वांगा ने फ़िल्म साइनिंग के दौरान सीन के बारे में बताया था. संदीप ने तृप्ति से कहा कि वो इस सीन को बेहद खूबसूरती से सूट करेंगे. तृप्ति ने बताया, ‘संदीप ने कहा कि वो ब्यूटी ऐंड द बीस्ट इमेज क्रिएट करना चाहते हैं. आप सहज हैं या नहीं ये आपके ऊपर निर्भर करता है.’
तृप्ति ने जब रेफ़रेंसेज़ देखा तब उन्हें लगा कि ये दोनों किरदारों के बीच बेहद इम्पॉर्टेंट मोमेंट है. इसके बाद वो सीन करने में सहज हो गईं.
तृप्ति ने कहा कि सेट पर उन्हें पूरी तरह से ईमानदार होकर सीन देने थे और खुद को अलग करके वो किरदार बनीं. ऐसे करने के लिए आस-पास का वातावरण भी काफ़ी अहमियत रखता है.
Co-star रणबीर कपूर के बारे में तृप्ति ने क्या कहा?
तृप्ति ने रणबीर कपूर के बारे में भी बात की. तृप्ति ने कहा, ‘मेरे केस में चाहे वो बुलबुल का रेप सीन हो या ये सीन हो लोग हमेशा पूछते रहे कि क्या मैं ठीक हूं. उन्होंने ये भी सुनिश्चित किया कि डायरेक्टर, DOP और एक्टर्स को मिलाकर पांच लोगों से ज़्यादा न हों. सेट पर किसी को भी एंट्री नहीं दी जाती थी, मॉनिटर्स ऑफ़ कर दिए जाते थे.’
तृप्ति ने बताया कि रणबीर कपूर हर पांच मिनट में उनका हाल-चाल लेते थे.
तृप्ति डिमरी ने एनिमल में कौन सा रोल निभाया?
Animal में तृप्ति डिमरी के किरदार का नाम ज़ोया है (tripti dimri role in animal movie). सारा अली ख़ान ने भी तृप्ति डिमरी के रोल के लिए ऑडिशन दिया था. सारा का ऑडिशन देखने के बाद संदीप रेड्डी वांगा को लगा कि वो इस रोल के लिए फ़िट नहीं बैठेंगी. डिमरी के ऑडिशन ने पूरी Animal की Team को काफ़ी प्रभावित किया.