बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी गई जिसको लेकर न्यू सर्किट हाउस सोलन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यहां पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने भी बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया और कहा कि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि संविधान के साथ छेड़छाड़ ना की जाए।
उन्होंने कहा कि संविधान को बनाने और महिलाओं को आरक्षण देने में एक बड़ा योगदान बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का रहा है इसके लिए सभी लोगों को मिलजुल कर कार्य करना होगा स्वास्थ्य मंत्री ने न्यू सर्किट हाउस में इस दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं का वर्णन भी किया।
वहीं मंत्री डॉ शांडिल ने कहा कि हमें आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलना होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान बाबा साहेब के जीवन के संघर्ष को याद किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज के सभी वर्गों के लिए समान रूप से काम किया है।