29नवंबर को जिला सोलन के साथ प्रदेश में कृमि दिवस मनाया गया साल में दो बार इस दिवस का आयोजन किया जाता है ताकि कृमि मुक्त हिमाचल बनाया जा सके यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजन उप्पल ने मीडिया को दी उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को 2 लाख टैबलेट देने का टारगेट मिला था परंतु स्वास्थ्य विभाग ने बीते कल भी जिला में एल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण किया गया जिसमें अभी तक 2लाख 15हजार558 बच्चों को इस साल वितरित की गई उनका कहना है की इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य सभी बच्चों और किशोरों में मृदा-संचारित हेल्मिंथ (एसटीएच), जिसे आमतौर पर परजीवी आंतों के कीड़े के रूप में जाना जाता है, के प्रसार को कम करना है।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) 2015 में शुरू किया गया था और यह एक ही दिन में लागू किए जाने वाले सबसे बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों में से एक है, जो हर साल दो एनडीडी राउंड के माध्यम से करोड़ों बच्चों और किशोरों तक पहुंचता है।