आज कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने एपीएमसी सोलन के सचिव से मुलाकात की । कसौली विधानसभा क्षेत्र के दूर दराज गांवों में सड़कों के निर्माण में एपीएमसी क्या भूमिका निभा सकता है इसको लेकर सचिव आरके शर्मा से विस्तृत चर्चा की वहीं उन्होंने एपीएमसी कर्मचारी और अधिकारियों को पेश आ रही दिक्कतों और परेशानियों के बारे में भी जाना। विधायक ने उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा भी जताया। उन्होंने कहा कि गाँव में सड़कों के निर्माण में एपीएमसी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा सकता है और संस्थान में फंड की कमी भी नहीं है। इस लिए जल्द ही एपीएमसी के माध्यम से सड़कों के निर्माण में मदद ली जाएगी।
कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि एपीएमसी द्वारा दूर दराज के गांव में सड़कों को बनाने का कार्य किया जाता था ताकि उसे गांव के किसान फसलों को मंडियों तक अपने वाहनों में पहुंच सके। लेकिन भाजपा सरकार ने उनके इस कार्य पर रोक लगा दी थी। जिस कारण कई गांव जिनमें सड़कों का निर्माण हो सकता था वह नही हो पाया। जिसको लेकर उन्होंने आज सचिव आरके शर्मा से मुलाकात की ओर उनके साथ गांवों में सड़कों के निर्माण को लेकर चर्चा भी की। वहीं एपीएमसी कर्मचारी जो दिन रात एक कर जिला सोलन की फल मंडियों को आधुनिक बनाने में वर्षों से जुटे हुए हैं। जो कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी दिलवा चुके है। उन कर्मठ कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय है क्योंकि वर्षों सेवाएं देने के बाद भी उन्हें पेंशन की सुविधा नही है। जिसके चलते वह बेहद मायूस है। वह दोनों बातें अब विधानसभा में रखेंगे । ताकि गांवों में विकास हो सके और कर्मचारियों को पेंशन भी मिले।