अरिहंत इंटरनेशनल (Arihant International) स्कूल में रविवार को निशुल्क कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। छात्रों को स्वर्णिम अवसर प्रदान करते हुए यह सुविधा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक प्रदान की गई। दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्रतियोगिता के दौर में सफलता केवल उन्हीं के कदम चूमती है जो स्वयं की क्षमता व कौशल को पहचानने में सक्षम हो जाता है।
विद्यालय परिसर में करियर काउंसलर मनीष रहे, जिन्होंने अभी तक लगभग साढ़े तीन लाख लोगों को कोचिंग देकर उनके भविष्य को नई दिशा दी है। इसके अतिरिक्त हेमन्त बिष्ट (Director of Careerliy.com) ने छात्रों को विशेष रूप से संबोधित कर उनके प्रश्नों के उत्तर दिए और छात्रों व अभिभावको की विषय संबंधी दुविधा को दूर करने का प्रयास किया। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में 26 नवंबर व 3 दिसंबर को निशुल्क काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित हुआ है।
स्कूल की निदेशिका एवं प्रधानाचार्य दविंदर साहनी ने बताया कि निःसंदेह इस प्रकार के करियर काउंसलिंग कार्यक्रम छात्रों व अभिभावकों को विषय से संबंधित दुविधाओं व चिंताओं से मुक्त करने में सहायता प्रदान करते हैं। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल छात्रों को प्रत्येक आवश्यक सुविधा व सहायता प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।