लगातार हुई बारिश से सब्जियों के दामों में हुई वृद्धि

जिला सोलन  में पिछले कुछ दिनों पहले सब्जियों के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली थी जिसके चलते शहरवासियों  ने राहत की सांस ली थी । सब्जियों के दामों में आई भारी गिरावट से किसान नाखुश थे परंतु लगातार हो रही बारिश के बाद कई जगह फसलें नष्ट होने की वजह से सब्जियों के दामों में भारी वृद्धि देखने को मिली है लगभग सभी सब्जियों के दामों में वृद्धि होनी शुरू हो गई है लहसुन सीजन के शुरुआती दिनों में ही किसानों को अपनी पैदावार के अच्छे दाम मिले तो वहीं टमाटर सीजन शुरू होते ही किसानों को अपनी पैदावार के उचित दाम मिलने के चलते किसान काफी खुश है।

स्थानीय व्यापारी सोलन मनोहर लाल का कहना है की इस बार किसानों को अपनी पैदावार के उचित दाम मिल रहे हैं बारिश के बाद अब लगभग सभी सब्जियों के दामों में वृद्धि हो चुकी है टमाटर और लहसुन अदरक के दाम आसमान छू रहे है

व्यापारी मनोहर लाल का कहना है कि बारिश के बाद शिमला मिर्च किया भिंडी मटर टमाटर सभी सब्जियों के दामों में वृद्धि हो चुकी है। टमाटर के दामों में वृद्धि होने से टमाटर इस समय 80 से ₹100 तक बिक रहा है।