जिले के 10 होटलों में ईट-राइट व्यवस्था शुरुआत, 11 होटलो का जल्द होगा ऑडिट

जिले के होटलों में ईट-राइट की व्यवस्था शुरू हो गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत 10 होटलों का ऑडिट करने के बाद ईट राइट होटल का प्रमाणपत्र जारी किया गया है। प्रमाणपत्र मिलने के बाद जिला सोलन ईट-राइट होटल व्यवस्था लागू करने वाला पहला जिला बन गया है। इन होटलों में बेहतर गुणवत्ता युक्त और पौष्टिक खाद्य पदार्थ मुहैया करवाए जाएंगे। इसके बाद प्रदेश में आगामी समय में बड़े होटलों में भी यह व्यवस्था लागू होगी। इससे पर्यटकों को भी फायदा मिलेगा। प्रदेश में ईट राइट होटल बनाने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने कार्य किया है। वहीं जिले के चयनित अन्य 11 होटलों का भी ऑडिट होने के बाद प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे।
चयनित होटलों में एफएसएसएआई के मानकों के अनुसार खाद्य पदार्थों को बनाया जाएगा। इसी के साथ होटल में खाना भी मानकों के तहत ही परोसा जाएगा। वहीं पर्यटकों को होटलों में स्वास्थ्य के अनुकूल ही खाद्य पदार्थ मिलेंगे। ईट-राइट होटल का उद्देश्य स्वच्छ भोजन, सुरक्षित भोजन प्रदान करना है। इसी के साथ स्वच्छता और अन्य मानक भी निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया गया है।

गौर रहे रहे प्रदेश में बाहरी राज्यों के पर्यटकों का आना लगा रहता है। हिमाचल की खूबसूरती को निहारने के लिए पर्यटक यहां पर कई महीनों पहले होटलों में बुकिंग करवा लेते हैं। ऐसे में एफएसएसएआई लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भी अलर्ट है। होटलों में लोगों को बेहतर खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हों इसके लिए मानक तय कर लिए गए हैं। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को जांचने के लिए हर दो माह बाद वस्तुओं का सैंपल भी भरा जाएगा और इसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। अगर गुणवत्ता में कमी आती है तो नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।