पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। विश्व कप के बाद पाकिस्तानी टीम में कई बड़े फेर बदल देखने को मिली है। हालांकि, पाकिस्तान पहुंचते ही टीम की बेइज्जती हो गई।
1/5
ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हुई घनघोर बेइज्जती, पीसीबी हुआ शर्मसार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से होने जा रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पाकिस्तानी टीम को शर्मसार होना पड़ा गया।
-
2/5
एयरपोर्ट किसी ने नहीं किया रिसीव
ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को उस समय मुश्किल का सामना करना पड़ा जब उन्हें एंबेसी से लेने कोई नहीं पहुंचा। -
3/5
खिलाड़ियों ने खुद रखा ट्रक में सामान
इस दौरान खिलाड़ियों को खुद ही ट्रक में सामान रखने के लिए मशक्कत करना पड़ा, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। -
4/5
पाकिस्तान का एंबेसी रहा नदारद
अमूमन जब भी कोई क्रिकेट टीम विदेशी दौरे पर जाती है तो वहां के एंबेसी से डेलीगेट्स उन्होंने लेने पहुंचते हैं, लेकिन पाकिस्तान के एंबेसी से ऑस्ट्रेलिया में खिलाड़ियों को रिसीव करने कोई भी नहीं पहुंचा।
-
5/5
शान मसूद की अगुवाई खेलेगी टीम
विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया गया है। ऐसे में टीम शान मसूद की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी।