मोहब्बत में इंसान कुछ भी कर गुज़रता है. चांद-तारे तोड़ लाने के वादे से लेकर, महंगी जगहों पर खाना खिलाने और घूमने ले जाने तक के वादे. उत्तर प्रदेश का एक शख़्स भी अपनी पत्नी को जहां भर की खुशियां देना चाहता है. गौरतलब है कि एक शख़्स प्रेम में चोर बन गया. पत्नी को कुल्लू-मनाली घुमाने के लिए इस शख़्स ने बाइक और नकद की चोरी की.
पत्नी को कुल्लू-मनाली ले जाने के लिए की चोरी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के हाशिम की जनवरी 2023 में शादी हुई. शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को मनाली जैसा हिल स्टेशन घुमाने का वादा किया. गौरतलब है कि हाशिम के पास पत्नी के साथ हिल स्टेशन जाने के पैसे नहीं थे. वो किसी भी हालत में अपना वादा पूरा करना चाहता था. पत्नी को दिखाया सपना पूरा करने के लिए हाशिम अपराधी बन गया.
बाइक और नकद चुराया, फिर घूमने गया
News18 की रिपोर्ट के अनुसार, हाशिम ने 3 जून को मझोला इलाके से एक नई बुलेट बाइक चुराई. 4 जून को वो कोतवाली सदर इलाके के सागर सराय पहुंचा. यहां दवा कारोबारियों की कई होलसेल दुकानें हैं. हाशिम ने एक दुकान पर आने वाले एम आर यानि मेडिकल रिप्रेज़ेंटेटिव पर नज़र रखना शुरू किया. इसके बाद दुकान पर आए अमरोहा के नासिर नामक एमआर का 1.90 लाख का बैग चुरा लिया.
हाशिम ने बाइक और नकद का बंदोबस्त कर लिया. इसके बाद वो अपनी पत्नी के साथ कुल्लू-मनाली घूमने चला गया.
पुलिस ने किया गिरफ़्तार
कोतवाली सदर पुलिस के पास चोरी की शिकायत आई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू किया. चोरी करते वक्त आरोपी ने मास्क लगाया हुआ था. कई कैमरे की फुटेज चेक करने के बाद पुलिस को एक जगह आरोपी बिना मास्क के नज़र आया.
पुलिस ने पहचान लिया कि हाशिम ने ही चोरी की है. इसके बाद उसका मोबाइल नंबर निकाला गया और फ़ोन किया गया. गौरतलब है कि हाशिम का फ़ोन बंद था. पुलिस हाशिम का फ़ोन ऑन होने या फिर उसके मुरादाबाद लौटने का इंतज़ार करने लगी. जैसे ही हाशिम मुरादाबाद लौटा, पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने मनाली ट्रिप पर 45000 खर्च किए हैं. पुलिस ने चोरी की बाइक, 86,00 कैश के साथ ही एक पिस्टल बरामद किया है.