रोड सेफ्टी कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के डॉक्टर स्टाफ नर्सों को दी ट्रेनिंग, उच्च अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा नियम के प्रति स्टॉफ डॉक्टर और नर्सों को किया जागरूक

प्रदेश भर में 20 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक रोड सेफ्टी के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न विभाग सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भी आज सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई गई जिसमें स्टाफ नर्स, मेडिकल ऑफिसर और एमएससी ऑफीसरों को ट्रेनिंग दी गई जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ गगन ने बताया कि इस कार्य शिविर में स्टाफ नर्स डॉक्टर और एमएससी ऑफीसरों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति ट्रेनिंग दी जाएगी।

उनका कहना है की बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए इस तरह क्या कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उनका कहना है कि प्रशिक्षण शिविर में सभी डॉक्टर और नर्सों को जानकारी दी जाएगी कि किस तरह से रोड सेफ्टी के प्रति और लोगों को जागरूक करना है और अगर कोई एक्सीडेंटल केस हॉस्पिटल आता है तो उसे किस तरह से ट्रीट करना है।