राष्ट्रीय कृमि दिवस को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में आज स्टाफ नर्स और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ एकदिवसीय ट्रेनिंग का आयोजित की गई। कल प्रदेश भर में कृमि दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत स्कूली बच्चों को अल्बेंडाजोल टैबलेट दी जाएगी जिसमें दवाइयां का पूरा स्टॉक स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच चुका है और सभी सरकारी और निजी स्कूलों से आग्रह किया गया है कि कल जितने भी बच्चे वहां पढ़ रहे हैं वह सभी उपस्थित रहे और कल जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें 5 दिसंबर को एल्बेंडाजोल टेबलेट दी जाएगी।
स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित रंजन तलवार ने बताया की साल में दो बार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है इस दिन का प्रमुख उद्देश्य एक साल से लेकर 14 साल के बच्चों में बढ़ रही मृदा-संचारित हेल्मिन्थ्स जैसी बिमारियों को रोकना और लोगों ने इस रोग के प्रति जागरूकता फैलाना है। गौरतलब है कि आज के समय में देश में लाखों बच्चे मृदा-संचारित हेल्मिन्थ्स नामक परेशानी से जूझ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार आज नवजात बच्चों से 14 साल तक के बच्चों में देखी जाने वाले परेशानियों में यह भी मुख्यरूप से शामिल है। ऐसे में इसकी रोकथाम हेतु स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा इस दिन को मनाने की पहल की गई है।