Animal Advance Booking: बुकिंग में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ को पछाड़ा, कैसे बुक करें टिकट, OTT पर कब देख सकेंगे?

इस साल के अंत में कई बड़ी फ़िल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें अगले महीने एक दिसंबर को रिलीज होने वाले दो फ़िल्में चर्चा का विषय बनी हुई है. एक रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’. वहीं दूसरी विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. दोनों फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है, मगर रणबीर कपूर की फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में विक्की कौशल की सैम बहादुर को काफी पीछे छोड़ (‘Animal’ beats ‘Sam Bahadur’ in advance booking) दिया है.

एनिमल की बंपर एडवांस बुकिंग

AnimalX.com

एडवांस बुकिंग के आकड़ों पर गौर करें तो रणबीर कपूर अपनी फिल्म एनिमल से जबरदस्त वापसी करने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने को तैयार हैं. जिसका ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ था. रणबीर ने जहाँ एक ऐसे बेटे का किरदार निभाया है, जो अपने पिता से नाराज भी है, लेकिन वह उनके प्रेम में दुनिया को जलाने निकल पड़ा हैं. वहीं बॉबी देओल एक दमदार किरदार में विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

एनिमल के जबरदस्त ट्रेलर ने फिल्म को काफी फायदा पहुँचाया है. रिलीज होने से पहले ही बंपर एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 नवंबर की रात 8 बजे तक एक लाख 73 हजार 738 टिकट्स फर्स्ट डे के लिए बिक चुके हैं.  फिल्म की एडवांस बुकिंग 25 नवंबर से शुरु हो गई थी. जिसको सिनेमा प्रेमियों का अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है.

एनिमल ने पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग से 5.3 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं सैम बहादुर सिर्फ 58 लाख रूपये ही कमाए हैं.

कैसे बुक करें टिकट? (Animal Ticket Booking)

एनिमल मूवी की एडवांस टिकट बुकिंग के लिए आप Paytm, Book my show और insider जैसे ऐप से बुक कर सकते हैं. जिसके लिए आप मोबाइल के प्ले स्टोर से अपना पसंदीदा ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप पर अपनी आईडी बनाएं और लॉगिन करें.

ऐप अकाउंट ओपन होने के बाद मूवी टिकट बुकिंग सेक्शन पर क्लिक करें. अपने शहर, टाइमिंग और डेट फिल करें. इसके बाद अपनी पसंद की सीट सेलेक्ट करके ऑनलाइन पेमेंट के जरिए आप टिकट बुक कर सकते हैं.

Animal कब OTT पर होगी रिलीज?

AnimalNDTV

फिल्म में रणबीर कपूर के पिता का रोल अभिनेता अनिल कपूर ने निभाया है. फिल्म की कहानी बाप-बेटे के रिश्ते पर केंद्रित है. इसे हिंदी के अलावा 4 अन्य भाषाओँ में एक दिसंबर को देश के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जिसमें रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार नजर आएंगे.

वहीं रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को बहुत से प्रशंसक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखना चाहते होंगे, हालांकि इसके लिए उन्हें अभी इंतजार करना होगा. फिल्म रिलीज के 7-8 हफ्ते बाद एनिमल ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.