सोलन  अस्पताल में नारग के रतन सिंह से मोबाइल और नकद राशि ठग कर ले गया युवक 

गाँव के भोले भाले लोग जो काम से अस्पताल आ रहे है उनके साथ अब ठगी  भी होने लग गयी है। ऐसा हम इस  लिए कह रहे हैं क्योंकि आज सुबह नारग से  रतन सिंह प्रमाणपत्र लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में आज छुट्टी थी। इस बीच यह आसपास पूछताछ कर रहे थे कि वह प्रमाणपत्र कैसे ले सकते है तभी एक युवक उनके पास आया और उसे प्रमाणपत्र दिलाने का भरोसा जताया और  कहा कि वह उसका यह काम मिनटों में करवा देगा।  जिसके लिए पांच सौ रूपये लगेंगे और उसका मोबाइल फोन भी चाहिए होगा  क्योंकि फोन पर  ओटीपी आएगा जिसके माध्यम से वह प्रमाण पत्र ले पाएगा।  दोनों चीज़ें लेने के बाद वह युवक वहां से चला गया।  कई घंटों तक रतन सिंह उस शातिर युवक का  इन्तजार  करता रहा लेकिन वह उसे ठग कर वहां से नौ दो ग्यारह हो चुका था।  आज छुट्टी होने के कारण सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाई है लेकिन कल यह युवक कौन है इसका खुलासा हो जाएगा।

रतन सिंह ने आप बीती सुनाई और कहा कि वह अस्पताल में  परिवार के सदस्य का प्रमाणपत्र लेने आया था लेकिन अस्पताल में उसे एक शातिर युवक ने उसे अपनी बातों में फसा कर ठग लिया।  रतन ने बताया कि दिखने में युवक लोकल ही लगता था। जिसने उस से पांच सौ रूपये और मोबाईल ठग लिया है।  यह युवक उन्हें अस्पताल में मिला था और उसने  वादा किया था कि वह थोडी  देर में उसका प्रमाण पत्र लोकमित्र केंद्र से ले आएगा।  लेकिन वह वापिस नहीं आया। जब फोन पर उस से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो अब फोन भी बंद आ रहा है।