Brain Teaser Maths Test: दुनिया के 99% लोग बिना Calculator के Maths का ये सवाल सॉल्व नहीं कर पाए, आप भी Try कर लो

Can you solve this Maths Test without calculator क्या आपको दिमाग खुजाने वाले मैथ्स के सवाल सॉल्व करना पसंद है? सोशल मीडिया पर कोई भी सवाल को आप चैलेंज की तरह लेतें हैं? अगर कोई रिश्तेदार या दोस्त WhatsApp पर कोई ब्रेन टीज़र, पज़ल या मैथ्स टेस्ट भेजे तो क्या आप सॉल्व किए बिना नहीं रह पाते? हम आपके लिए एक दिमाग के घोड़े दौड़ाने वाला मैथ्स पज़ल लेकर आए हैं.

दुनिया के 99% लोग बिना कैलकुलेटर के ये सवाल सॉल्व नहीं कर पाए

Brain Teaser Maths Test can you solve this maths problem without calculator Brain Teaser Maths Test can you solve this maths problem without calculator I Credit: India Times

अगर आपको भी दिमाग की कसरत करने वाले ब्रेन टीज़र्स पसंद है तो ये सवाल आपके लिए ही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2021 में ये मैथ्स का सवाल काफ़ी वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर इस सवाल को लेकर लोग आपस में भिड़ गए थे.

एक नज़र में तो ये किसी आम Maths Problem की तरह ही है. लेकिन इसे सॉल्व करने में मैथ्स टॉपर्स के भी दिमाग में दर्द हो गया. मज़ाक नहीं कर रहे हैं. इसे सॉल्व करने के लिए आपके पास बेसिक मैथ्स नॉलेज और मेंटल कैलकुलेशन स्किल्स होनी चाहिए. गौरतलब है कि दिमाग कितना भी झुंझलाए लेकिन कैलकुलेटर का इस्तेमाल नहीं करना है.

इस सवाल को सॉल्व करने के लिए आपके पास सिर्फ़ 9 सेकेंड हैं.

तो स्टॉपवॉच सेट करिए, पेपर और पेन लेकर बैठ जाइएग. कई बार दिमाग शांत न होने पर 2+2 = 22 भी हो सकता है. इसलिए पहले अपने दिमाग को पूरी तरह से शांत करें और फिर सॉल्व करने के लिए बैठें. नीचे हमने जवाब दे दिया है इसलिए नीचे स्क्रॉल मत करना, ईमानदारी से ये Maths Riddle सॉल्व करने की कोशिश करनी है.

1…2…3… स्टार्ट

ये रहा जवाब

सोशल मीडिया पर आधी जनता ने इस सवाल का जवाब 9 बताया और आधी ने 59. मैथ्स के जानकारों के अनुसार इस सवाल का जवाब होगा 59. अगर आप लेफ़्ट से राइट सॉल्व करेंगे तो जवाब 9 आएगा. गौरतलब है कि BODMAS रूल से ये सवाल सॉल्व किया जाएगा.

50 + (10 x 0) = 50 + 0, इसके बाद 7 + 2. यानि इस सवाल का जवाब है 59.

आपको क्या लगता है ये मेथड सही है या नहीं, कमेंट बॉक्स में बताएं.