वो युवा जिसने 22 की उम्र में शुरू किया बिजनेस, मेहनत से 4 साल में खड़ी कर दी 600 करोड़ की कंपनी

20-22 साल की उम्र में अधिकतर युवा या तो अपना करियर चुनने में उलझे होते हैं या फिर अपना करियर बनाने की तैयारी में जुटे होते हैं. इतनी कम उम्र में किसी का एक उद्यमी बनना और फिर कुछ ही वर्षों में अपनी कमाई करोड़ों में बढ़ा लेना हर किसी को हैरान कर सकता है. कुछ इसी तरह नोएडा के सागर गुप्ता ने भी लोगों को कम उम्र में हासिल की अपनी सफलता से हैरान कर दिया है.

22 साल के लड़के ने खड़ा किया 600 करोड़ का बिजनेस

sagar gupta director ekkaa electronics success story The Weekend Leader

दरअसल, सागर गुप्ता नामक इस युवा एन्टरप्रिन्योर ने अपने पिता के साथ मिलकर मात्र 4 साल में 600 करोड़ का बिजनेस साम्राज्य खड़ा कर लिया है. हैरान करने वाली बात ये है कि सागर गुप्ता ने अपनी इस सफलता का सफर मात्र 22 साल की उम्र में शुरू किया और 26 साल की उम्र तक उनके पास 600 करोड़ की कंपनी है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस समय सागर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के बेहद प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बी.कॉम की पढ़ाई पूरी की उस समय उनकी उम्र 22 साल थी. वह CA बनना चाहते थे लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था.

बी.कॉम के बाद शुरू किया बिजनेस

बी.कॉम करने के 1 साल बाद ही सागर ने अपने पिता के साथ बिजनेस शुरू किया. 2017 में शुरू हुआ उनका ये बिजनेस ही उनके करियर बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. पढ़ाई के बाद सागर गुप्ता मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में उतरने का मन बनाया. ऐसे में सागर को आपने मन का करने का अवसर उस समय दिखा जब उनके पिता ने एलईडी टेलीविजन निर्माण की इकाई की शुरुआत की. इससे पहले वह 3 दशकों से सेमीकंडक्टर ट्रेडिंग कर रहे थे.

2019 में उन्होंने नोएडा में अपनी कंपनी लॉन्च की. बेशक ये काम इतना भी आसान नहीं था लेकिन सागर ने अपने पिता की मदद से कॉन्टेक्ट बनाए. जिसके बाद उन्होंने ब्रांडेड कंपनी सैमसंग, तोशिबा और सोनी जैसे ब्रैंड्स के लिए मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी. समय के साथ सागर गुप्ता की मेहनत रंग लाई और उनकी कंपनी मात्र 4 साल में अपने क्षेत्र में एक सफल मुकाम पर पहुंच गई.

अब नए सफर की है तैयारी

आज की तारीख में सागर की कंपनी 100 से अधिक कंपनियों के लिए एलसीडी टीवी, एलईडी टीवी और हाई-एंड टीवी बनाती है. इस तरह ये कंपनी हर महीने 1 लाख से ज्यादा टीवी तैयार करती है. रिपोर्ट की मानें तो 2022-23 में उनकी कंपनी का रेवेन्यू 600 करोड़ रुपए का था. टीवी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बाद अब सागर गुप्ता वाशिंग मशीन, स्पीकर और स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी तैयार करना चाहते हैं.

डीएनए की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इसके लिए नोएडा में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहते हैं. पहले कंपनी जमीन, उपकरण और सुविधाएं खरीदने के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. फिलहाल उनके सोनीपत में स्थापित एक कारखाने में 1000 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले 3 साल में ये कंपनी वालेआईपीओ भी लॉन्च कर सकती है. बता दें कि एलईडी निर्माण उद्योग पर चीन का दबदबा रहा है लेकिन भारत में भी यह सेक्टर तेजी से उभर रहा है.