कॉरपोरेट सेक्टर रिटायररिज कोऑर्डिनेशन कमेटी ने अपनी स्टेट और जिला की बॉडी को भंग कर दिया है शनिवार को यह जानकारी कमेटी के प्रेसिडेंट ठाकुर देवीलाल ने सोलन में मीडिया को दी उन्होंने कहा कि प्रदेश और जिला में जो उनकी कोऑर्डिनेशन कमेटी थी उसमें फॉरेस्ट कॉरपोरेशन, सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन, और टूरिज्म कारपोरेशन के लोग शामिल थे लेकिन बोर्ड निगमों की संख्या हिमाचल प्रदेश में 16 से 17 है ऐसे में उन के लोग चाह रहे थे कि उन्हें भी इस कमेटी में शामिल किया जाए।
इसी को देखते हुए उन्होंने अब प्रदेश और जिला की कमेटी को भंग करके नई कमेटी का गठन किया है जिसमें सभी 16 से 17 बोर्ड और कारपोरेशन के लोगों को सम्मिलित किया गया है वहीं आठ ऐसे लोग जो संगठन के खिलाफ थे उन्हें भी कमेटी से बाहर किया गया है।
वहीं उन्होंने कहा कि जो उन्हें पेंशन मिलती है वह ₹1100 से 1200 है जिसमें उनका खर्चा पूरी तरह से नहीं चल पा रहा है वह पूरी उम्र सरकार को कमा कर देते हैं लेकिन अब उन्हें ₹600 से लेकर 1100 ₹1200 तक पेंशन मिल रही है लेकिन इसमें कोई भी बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है सरकार इसकी तरह पर ध्यान दें ताकि वे अपना जीवन यापन सही से कर सके।
नई कमेटी के अनुसार चैयरमैन देवीलाल ठाकुर वाइस चेयरमैन में बिंदर शर्मा,रणजीत शर्मा, नरेंद्र चौहान, सुधीर कटोच,सफदर हुसैन, जनरल सेकेट्री के लिए पीसी पराशर को चुना गया है इसी तरह पर फाइनेंस सेक्रेटरी, डिप्टी जनरल सेक्रेटरी, चीफ ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी,प्रेस फैक्ट्री , चीफ एडवाइजर और एग्जीक्यूट मेंबर बनाकर 31 सदस्य कमेटी बनाई गई है।