इटली में पानी के नीचे मिला प्राचीन मंदिर, ‘पहाड़ों के देवता’ का ये मंदिर देखकर हर कोई है हैरान

साउथ इटली में मिले एक प्राचीन मंदिर के अवशेष ने सबको हैरान कर दिया है. मंदिर के अवशेष साउथ इटली के कंपानियां के पास पॉज्जुओली बंदरगाह पर खोज के दौरान पानी के नीचे मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुरातत्वविदों को मिले यह अवशेष देवता दसहरा को समर्पित मंदिर से जुड़े बताए जा रहे हैं, जो कि नबातियन सभ्यता के समय के हैं.

इटली में पानी के नीचे मिला प्राचीन मंदिर

नबातियन सभ्यता के दौरान दसहरा देवता को पहाड़ों का देवता कहा जाता है. पुरातत्वविदों को मंदिर के अवशेषों के साथ दो प्राचीन और बेहद खूबसूरत रोमन मार्बल भी मिले हैं. बताया जाता है कि फरात नदी से रेड सी तक फैला हुआ नबातियन साम्राज्य, रोमन साम्राज्य का मित्र साम्राज्य था. उस समय नबातियन साम्राज्य की राजधानी पेट्रा था, जो अरेबियन पैनिनसुला के रेगिस्तानी इलाके में स्थित था. पॉज्जुओली बंदरगाह तक फैला हुआ नबातियन साम्राज्य, उस समय रोमन मेडिटेरेनियन का सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट भी हुआ करता था.

पहाड़ों के देवता से जुड़ा है ये मंदिर

Nabataeans temple discovery in coast of Pozzuoli Italy Twitter

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18वीं सदी के मध्य में प्राचीन पॉज्जुओली के हिस्से में नबातियन देवता दसहरा से जुड़ी एक खोज हुई थी. जिसके बाद ये बात साफ हो गई थी कि यहां कभी नबातियन साम्राज्य हुआ करता था. इसका कारण ये था कि प्राचीन समय में केवल नबातियन समुदाय ही था जो इस देवता की पूजता था.

इटली के सांस्कृतिक मंत्री ने जाहिर की खुशी

फिलहाल मंदिर के अवशेषों की खोज को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि आगे की खोज भी जारी कर दी गई है. इटली के इस प्राचीन शहर के इतिहास के बारे में और अधिक जानने के लिए मंदिर को लेकर अधिक से अधिक जानकारी जुटाई जा रही है. इटली में इस खोज को लेकर खुशी जताई जा रही है. यहां के सांस्कृतिक मंत्री ने भी इस खोज पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि, “प्राचीन पॉज्जुओली से एक और खजाना मिला है, जो यहां के सांस्कृतिक, धार्मिक और कमर्शियल महत्व को दर्शाता है.”