चिन्मय स्कूल नौणी के अध्यापकों ने चिल्ड्रन डे पर विद्यार्थियों के बच्चपन को बनाया यादगार

सोलन के नौणी में स्थित  चिन्मय विद्यालय में  आज चिल्ड्रन डे  धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें बच्चों के साथ साथ  अध्यापकों ने  भी चिल्ड्रन दिवस का खूब आनंद उठाया।  विद्यार्थियों की ऊर्जा को सही दिशा में इस्तेमाल करने के लिए उनकी विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।  टीचर डे पर विद्यार्थियों ने अध्यापकों के लिए काफी कार्यक्रम आयोजित किए थे  लेकिन आज अध्यापकों ने विद्यार्थियों के प्रति अपना स्नेह दिखाया और उनका उत्साहवर्धन भी किया।  अध्यापकों और विद्यार्थियों में संबंध मधुर हो इसको लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें  सभी ने मिल कर नृत्य भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर निदेशक ईशान शर्मा , रीतू जेठी ,और प्रधानाचार्य सिद्धार्थ अवस्थी  मौजूद थे।
अधिक जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल सिद्धार्थ अवस्थी ने बताया कि टीचर और स्टूडेंट के संबंध मधुर हो और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो इसको लेकर उनके स्कूल में  चिल्ड्रन डे का आयोजन किया गया।  जिसमें अध्यापकों ने विद्यार्थियों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा।  उनके लिए बहुत सी प्रतियोगिताएं करवाई साथ ही शानदार नाटी का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। जिसका विद्यार्थयों ने जम कर लुत्फ़ उठाया।  उन्होंने कहा कि  शेक्सपीयर के अनुसार मनुष्य के जीवन में सात पढाव आते है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बच्चपन होता है इस लिए विद्यार्थियों के बच्चपन को यादगार बनाने का प्रयास स्कूल द्वारा किया गया।  जिसमें अध्यापकों ने बढचढ कर भाग लिया।