प्रसिद्ध समाजसेवी, लेखक एवं साहित्यकार बीआर शर्मा ने सुकेत साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद सुंदरनगर को साहित्य और साहित्यकारों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्य पर 21 हजार रुपये की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की है। सहयोग राशि का चैक बीआर शर्मा ने परिषद के सचिव कृष्ण चंद्र महादेविया को प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि सुकेत साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा लंबे समय से एक से बढ़कर एक आयोजन किए जा रहे हैं। जिससे साहित्य और साहित्यकारों के साथ-साथ नौजवान पीढ़ी को प्रेरणा प्राप्त हो रही है। बीआर शर्मा ने बताया कि अपने माता-पिता की स्मृति में उन्होंने बीडीसीआर चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की है। जिसके माध्यम से वह लेखनी से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करते है और उनकी कृतियों को दूर-दराज की पाठशालाओं में वितरण करते है। जिससे नौजवान पीढ़ी पठन और लेखन के लिए प्रोत्साहित हो।
परिषद के सचिव कृष्ण चंद्र महादेविया ने बताया साहित्यकार बीआर शर्मा की प्रेरणा पर सुकेत साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद ने पिछले दिनों पहाड़ी भाषा को लेकर भव्य साहित्यिक आयोजन भी किया है। जिसमें कवियों व सात्यिकारों ने अपनी पहाड़ी रचनाओं पर शोध पत्र और कविता पाठ किया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी संस्था पहाड़ी साहित्य व लोक साहित्य के उत्थान के लिए अपने प्रयास जारी रखेगी।