रिज मैदान पर पदम देव कॉम्प्लेक्स में पांच दिवसीय कला व शिल्प मेले का आगाज

राज्य संग्रहालय शिमला द्वारा आज से शिमला के रिज मैदान पर स्थित पदम देव कंपलेक्स में कला व शिल्प मेले का आगाज हो गया है। पांच दिवसीय इस मेले में प्रदेश के हस्तशिल्प कारीगर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें किन्नौरी शॉल टोपी, वुडन क्राफ्ट, सांचा विद्या लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।

राज्य संग्रहालय के अध्यक्ष हरीश चौहान ने बताया कि हस्तशिल्प मेले में हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों से आए हस्तशिल्प कारीगरों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया है और यह बिक्री के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों को हिमाचल की इन कलाओं के लिए जागरूक करना है। जिससे कारीगरों को भी प्रोत्साहन मिले।

उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय इस मेले में कारीगरों के उत्पादों को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है ताकि उन कारीगरों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराई जा सके और इन्हें अपनी मेहनत का उचित फल भी मिले।