ये हैं दुनिया की 5 ऐसी नौकरियां जहां नहीं पड़ती डिग्री की जरूरत, कमा सकते हैं 70 लाख से ज्यादा

हर किसी को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता होती है. इसके लिए लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे खूब पढ़ें और अच्छी नौकरी पा कर अपने भविष्य को सुरक्षित कर लें. बढ़ रहे बच्चे भी इस बात को समझते हैं कि उन्हें बेहतर कल के लिए आज जी-तोड़ मेहनत कर पढ़ाई करनी होगी क्योंकि किसी भी बड़ी नौकरी के लिए आपके पास डिग्री होनी जरूरी है. आज के समय में दुनिया भर में बढ़ रही बेरोजगारी लोगों को और ज्यादा डरा रही है.

बिना डिग्री कैसे कर सकते हैं लाखों की कमाई?

UnsplashUnsplash

डिग्री हासिल करने के बावजूद कई लोगों को ढंग की नौकरी नहीं मिलती, वहीं कितने लोग ऐसे भी हैं जिनकी कोरोना काल के बाद नौकरी चली गई. उच्च शिक्षा लेने के बावजूद कई लोगों को जॉब के लिए परेशान होना पड़ता है. लेकिन वहीं, हमारे आसपास कुछ ऐसे काम भी हैं, जिनके लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती और इन कामों से आप लाखों की कमाई कर सकते हैं. हाल ही में एक जॉब एक्सपर्ट ने ऐसे काम के बारे में बताया है जिससे लाखों की कमाई की जा सकती है.

5 ऐसे काम जहां होती है लाखों की कमाई

EmployeeUnsplash

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक ESS के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कैथरीन स्टोरेर ने बताया कि कुछ ऐसे भी प्रोफेशन हैं, जिसके लिए कई सालों तक यूनिवर्सिटी में डिग्री के लिए मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती. ये नौकरियां बिना किसी डिग्री के ही मिल सकती हैं. इसके साथ ही इनसे आपको लाखों की कमाई करने का मौका मिल सकता है. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ये काम बहुत अच्छे हैं, क्योंकि इसमें ना तो पढ़ाई में पैसे खर्च होंगे और आपको कमाई वाला काम भी मिलेगा. इसके लिए आपको इन पांच प्रोफेशन में अपना हाथ आजमाना है.

कंस्ट्रक्शन का काम

Construction Is On The Cusp Of Tech Transformation. How Could It Be Reimagined?Unsplash

जॉब एक्सपर्ट कैथरीन के अनुसार कंस्ट्रक्शन का काम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है जहां बिना डिग्री के आप अपना काम कर लाखों की कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको डिग्री की भी जरुरत नहीं है. कैथरीन जॉब की तलाश में लगे बिना डिग्री के लोगों की मदद करती हैं. उन्होंने बताया कि वो इन लोगों को ट्रेनिंग देती हैं. एक बार जब ये लोग सीख लेते हैं तब वो फील्ड में उतरकर पैसे कमाने लगते हैं.

इक्विपमेंट ऑपरेटर की जॉब

Highest salary jobTwitter

बिना डिग्री वाले लोग कंस्ट्रक्शन के साथ साथ अन्य चार जॉब्स में भी हाथ आजमा सकते हैं. इनमें एक और है इक्विपमेंट ऑपरेटर की जॉब. इनका काम होता है मशीन की टेक्नीकल नॉलेज रखना. सेफ्टी मेंटेन करना. मार्केट में इसकी काफी डिमांड है लेकिन लोग कम हैं.

ब्रिकलेइंग का काम

BricklayingTwitter

ब्रिकलेइंग यानि ईंटें बिछाने का काम भी इस लिस्ट में शामिल है. कैथरीन ने बताया कि, लोगों को लगता होगा कि ये कम कमाई वाला काम है. लेकिन ये लोगों की ग़लतफ़हमी है.

जनरल लेबर

worldSimcoe

वहीं जनरल लेबर, मैनेजमेंट और सुपरवाइजर की नौकरी करते हुए भी लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं और इसके लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती.