वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सभी प्रारूपों में अगले चार वर्षों के लिए प्लान तैयार करना चाहता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए बीसीसीआई टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ बैठक करने के लिए तैयार है.
टीम इंडिया में रोहित शर्मा का रोल आगे क्या होगा?
BCCI इस बैठक में भविष्य के लिए एक कप्तान को तैयार करने के साथ-साथ रोहित के वाइट बॉल के भविष्य पर भी बात हो सकती है. दरअसल 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अगले वनडे वर्ल्ड कप तक रोहित लगभग 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित अपने वनडे करियर को कैसे देखते हैं.
व्हाइट बॉल क्रिकेट में रोहित के भविष्य पर सवाल
विश्वकप 2023 में बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले और अपने निर्णयों से सभी को खूब प्रभावित किया है. विश्वकप में उन्होंने अपनी 11 पारियों में 54.27 के एवरेज और 125.94 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 597 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी भी लगाईं. लेकिन एक सच यह भी है कि रोहित शर्मा बतौर कप्तान टी 20 वर्ल्डकप 2022, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 और वर्ल्डकप 2023 में ट्रॉफी जीतने में असफल हुए हैं. इसी की वजह से लोगों के मन में बड़ा सवाल है कि वो टीम के कप्तान बने रहेंगे या नहीं?
क्या T20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं खेलेंगे रोहित?
वैसे कुछ लोगों का मानना है कि बीसीसीआई चैंपियन ट्रॉफी 2025 तक टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को सौंप सकती है. इस सबके बीच ऐसी भी ख़बरें हैं कि रोहित शर्मा T20 क्रिकेट छोड़ सकते हैं. रोहित कह चुके हैं कि अगर T20 मुकाबलों में उन्हें नहीं चुना जाता है तो उन्हें दिक्कत नहीं है. ऐसे में अब जब T20 वर्ल्ड कप 2024 करीब हैं, तब सवाल है कि क्या रोहित अगले T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे?