महाविद्यालय परिसर में चरमराती सफाई व्यवस्था से इन दिनों छात्र काफी परेशान हो चुके है।जगह जगह गंदगी के ढेर पड़े रहते है ,डस्टबीन की व्यवस्था भी नही है , टॉयलेट में भी सफाई व्यवस्था का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सोलन के जिला संयोजक रोहित का कहना है कई बार इस विषय में प्रिंसिपल को अवगत करवा दिया गया है परंतु आज तक इस पर कोई कड़ी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई महाविद्यालय में जितने भी टॉयलेट है उनमें गंदगी रहती है सफाई व्यवस्था बिल्कुल चरमरा चुकी है। कॉलेज की छत भी अब टपकने लगी है अगर ऐसा ही रहा तो यहां कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है ।
सफाई व्यवस्था की और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है महाविद्यालय परिसर के आसपास भी गंदगी के ढेर लगे रहते हैं परंतु इस पर भी कोई कड़ी कार् वाही अमल में नहीं लाई जाती।
कॉलेज में डस्टबीन की व्यवस्था भी नही है छत टपकने लगी है उसकी रिपेयर भी नहीं करवाई जा रही।
सभी किसी बड़ी दुर्घटना या किसी गंभीर बीमारी का जब कोई शिकार होगा तभी प्रशासन जागेगा । उस से पहले इस समस्या की ओर उनका कोई ध्यान नहीं जाता रोहित का कहना है कि कई बार प्रिंसिपल को इस बारे में मेमोरेंडम दे दिया है पर आज तक कुछ नहीं हुआ ।