सोलन के न्यू बस स्टैंड पर फैली गंदगी से इन दिनों बस चालक परेशान हो चुके है पूरे बस स्टैंड पर नाली का गंदा पानी बहता रहता है जिसके चलते बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ चुका है कई बार विभाग को अवगत करवाने के बाद भी आज तक नाली की रिपेयर संबंधित विभाग नहीं करवा पाया । पूरे बस स्टैंड पर नाली का गंदा पानी बहता रहता है और जब भी कोई सवारी बस में चढ़ती है तो सारी गंदगी बस के अंदर चली जाती है
जब इस बारे में बस चालकों से बात की तो उनका कहना है कि पिछले कई महीनो से यह गंदगी इस तरह से बस स्टैंड पर बह रही है कई बार इस बारे में एचआरटीसी विभाग को भी अवगत करवा दिया गया है परंतु इस पर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती टूटी नाली के ऊपर से जब भी बस क्रॉस होती है तो बस का चैंबर नाली पर बजता है और बस का नुकसान हो जाता है उनका कहना है कि जब विभाग बस स्टैंड में बस की एंट्री की फीस पूरी ले रहा है तो सुविधा क्यों पूरी नहीं दे पा रहे।
तो वही दिल्ली से सोलन घूमने आए टूरिस्ट से जब इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि बस स्टैंड पर फैली गंदगी से बीमारियों का खतरा तो बढ़ ही रहा है उसी के साथ जगह-जगह गंदगी और पानी फैला हुआ है जिसके कारण यहां चलना भी मुश्किल हो रहा है अगर ऐसा ही रहा तो सोलन भी दिल्ली की तरह प्रदूषण हो जाएगा इस बंद पड़ी नाली को विभाग द्वारा जल्द से जल्द रिपेयर करवाना चाहिए ताकि लोगो को असुविधा का सामना न करना पड़े।