ICC World Cup 2023 Bollywood Celebs Reaction ऑस्ट्रेलिया 6ठी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता बन गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया. देशभर में मायूसी छाई है और 20 नवंबर के मंडे को सबसे मायूस भरा मंडे कहा जा रहा है. बहुत से भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स का दिल टूट गया और आंखों से आंसू निकल आए. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 10 मैच लगातार जीतने के बाद भारतीय टीम 11वें मैच यानि फ़ाइनल में हार गई.
कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली समेत कई क्रिकेटर्स की आंखें फ़ील्ड पर ही नम हो गई. भारतीय फ़ैन्स ने कहा कि वो आज एक मैच हारे हैं लेकिन कल 10 जीतेंगे. जनता और बॉलीवुड के सितारों ने उन्हें सांत्वना दी और सपोर्ट किया.
शाहरुख़ ख़ान ने बढ़ाई टीम की हिम्मत
शाहरुख़ ख़ान फ़ाइनल देखने के लिए अपने परिवार के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे. SRK ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम जिस तरह से खेली है और जो हिम्मत दिखाई है वो गर्व की बात है. ये खेल है और खेल में एक या दो दिन बुरे भी होते हैं. बदकिस्मती से वो आज हुआ. लेकिन शुक्रिया टीम इंडिया हमें गर्व महसूस करवाने के लिए. आप देशभर में खुशियां लाते हैं. Love and Respect.’
आयुष्मान खुराना ने किया सपोर्ट
आयुष्मान खुराना भी फाइनल देखने मोदी स्टेडियम पहुंचे थे. खुराना ने लिखा, ‘ये सिर्फ़ ऑफ़िस का एक बुरा दिन था. आपको वर्ल्ड कप 2023 के सबसे Toughest Side की तरह याद रखा जाएगा. Well Played!’
विक्की कौशल ने टीम के लिए क्या कहा?
विक्की कौशल Sam Bahadur के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम के लिए प्यारा सा मैसेज लिखा. कौशल ने लिखा, ‘ये बेस्ट टीम है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जो स्किल, कैरेक्टर, ग्रिट और ग्रेस दिखाया है वो गज़ब है. आप पर हमेशा गर्व रहेगा. India… India!’
सुनील शेट्टी टीम इंडिया की तारीफ़ की
सुनील शेट्टी ने ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी और टीम इंडिया की भी तारीफ़ की. शेट्टी ने कहा, ‘मेरी टीम इंडिया के लिए आज बुरा दिन था. एक साथ 10 मैच जीतना कोई छोटी बात नहीं है. वर्ल्ड क्लास टीम, बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ों द्वारा शानदार प्रदर्शन. मुझे आपकी कोशिश, जज़्बे और स्पोर्ट्समैनशिप पर गर्व है. सिर उठा कर रखें!’
काजोल ने बढ़ाया हौसला
काजोल ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं. Well Played Team India. ऑस्ट्रेलिया को एक और वर्ल्ड कप जीतने की बधाई.’