हिमाचल (Himachal) के युवाओं में सूचना एवं डिजिटल प्रौद्योगिकी के प्रति रूझान को बढ़ावा देने के दृष्टिगत डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग की नवोन्मेषी ( innovative) पहल के अन्तर्गत लांच किए गए राज्य स्तरीय ‘डिजिटल-इग्निशन कांटेस्ट’ ‘(Digital-Ignition Contest’) के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस कांटेस्ट में प्रदेश के निजी एवं सरकारी (Private and government schools) क्षेत्र के छठी कक्षा से लेकर महाविद्यालय स्तर के 1379 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
छठी से आठवीं कक्षा वर्ग में डीएवी बिलासपुर के छठी कक्षा के छात्र दर्श वर्मा व द लॉरेंस स्कूल सोलन ( The Lawrence School Solan) के छठी कक्षा के छात्र विहान मित्तल प्रथम रहे, जबकि लॉरेटो कान्वेंट ताराहाल शिमला( Loreto Convent) की सातवीं कक्षा की छात्रा प्रकृति शर्मा तथा ऊना जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्बेहडा धिराज के सातवीं के छात्र आदर्श शर्मा द्वितीय तथा कांगड़ा जिला के ग्र्रीन फिल्ड वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की आठवीं की छात्रा वैष्णवी बस्सी व सोलन जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोयला की आठवीं की छात्रा अन्वी भाटिया तृतीय स्थान पर रही।
नवमी से बारहवीं कक्षा वर्ग में द लॉरेंस स्कूल सनावर, सोलन की दसवीं की छात्रा परिनूर सेखों व इसी स्कूल के दसवीं के छात्र रूद्रवीर सूरी, सोलन जिला की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) नालागढ़ के ग्यारहवीं कक्षा के हनीदीप, कांगड़ा जिला के रेनबो इन्टरनेशनल स्कूल की नवमी की छात्रा श्रिया, द लॉरेंस स्कूल सनावर के नवमी के छात्र रणवीर कोहली, कांगड़ा (kangra) जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र आदित्य राजपूत, द लॉरेंस स्कूल सनावर के बारहवीं कक्षा के ओजस तनवर तथा नवीं कक्षा के कर्ण सिंह, कांगड़ा जिला के डीएवी स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के अंशुल, द लॉरेंस स्कूल सनावर की दसवीं कक्षा की रिया बूरा, सोलन जिला के डीएवी अम्बूजा विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट के नवमी कक्षा के दिव्यांश गुप्ता, कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जदरांगल के ग्यारहवीं कक्षा के अजय कुमार तथा नवमी कक्षा की आकृति तथा द लॉरेंस स्कूल सनावर की ग्यारहवीं कक्षा के प्रीत गुप्ता संयुक्त रूप से विजेता घोषित किए गए हैं।
महाविद्यालय स्तर पर कन्सेप्ट नोट के तहत कोई भी प्रविष्टि पुरस्कार योग्य नहीं पाई गई। सचिव, डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस डॉ. अभिषेक जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सोच के अनुरूप विभाग द्वारा इस कांटेस्ट (Contest) के माध्यम से युवाओं की सृजनशीलता को प्रदेश की उन्नति और विकास में सहभागी बनाने का प्रयास किया गया।
01 नवम्बर से 10 नवम्बर, 2023 तक आयोजित किए गए इस कांटेस्ट में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों द्वारा ‘समृद्ध हिमाचल प्रदेश के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग’ विषय पर एक पीपीटी, नवमी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ‘शासन, डिजिटल साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा के लिए कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का उपयोग’ विषय पर प्रश्नोत्तरी सत्र और महाविद्यालय स्तर (12वीं कक्षा से ऊपर) के विद्यार्थियों को ‘शासन में कृत्रिम मेधा का उपयोग’ विषय पर एक अवधारणा नोट (कांस्पेट नोट) तैयार किया गया।